वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रन्स एकेडमी एवं माधव गुरुकुलम छात्रावास में प्रधानाचार्य सम्मेलन एवं वार्षिक कार्य योजना समीक्षा बैठक का शुभारंभ प्रांतीय संस्कृति बोध परियोजना के अवध प्रांत के प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा, संभाग निरीक्षक सुरेश जी, कानपुर प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र सिंह जी, विद्यालय की सह प्रबंधक रूचि ऋतुराज एवं प्राचार्य साधना अवस्थी के द्वारा मां सरस्वती मां भारती एवं पूज्य माधव जी के चित्र पर पुष्पाअर्चन एवं दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर संभाग निरीक्षक सुरेश जी ने कहा कि भारतीय आचार विचार एवं संस्कारों को एवं भारतीय ऋषि मुनियों की शिक्षण व्यवस्था को संरक्षित करने वाली देश की स्व वित्त पोषित बड़ी संस्था विद्या भारती आज देश के अंदर हजारों विद्यालयों का संचालन कर लाखों विद्यार्थियों को उच्च मानवीय मानदंडों के साथ योग्य सुयोग्य अपने विषय में पारंगत राष्ट्रवादी विद्यार्थियों के सृजन का कार्य कर रही है विद्या भारती विद्यालयों से पढ़े हुए छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता से भारत मां का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं इस अवसर पर संकुल प्रमुख डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने सभी प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्या भारती की शैक्षणिक व्यवस्था बहुत ही विशिष्ट है हमारी शैक्षिक व्यवस्था में भारतीय मानदंडों का विशेष ध्यान रखा गया है हमारी विशिष्ट शिक्षा व्यवस्था से हमारे बच्चे देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं उनके द्वारा प्राचार्य को कहा गया कि अपनी वार्षिक कार्य योजना जरूर बनाएं और उसी के अनुसार सभी शैक्षणिक कार्य संस्कृतिक कार्य एवं वार्षिक खेलकूद का आयोजन समय-समय पर अवश्य करें तथा उन्हें प्रयोगात्मक शिक्षा के द्वारा विषयों की जानकारी दें प्रांतीय संस्कृत बोध परियोजना के प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय स्तर की संस्कृत बोध परीक्षा की जानकारी सभी प्राचार्य को दी तथा उन्होंने कहा कि अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यालयों में भी यह प्रतियोगिता कराई जा सकती है लखीमपुर के सभी विद्या भारती विद्यालयों के प्राचार्य ने अपनी अपनी कार्य योजना एवं वार्षिक कार्यक्रमों के बारे मे बताया उपस्थित सभी प्राचार्य ने अपना वृत भी प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत उन्होंने अपने विद्यालय में किया जा रहे विशिष्ट कार्य विद्यालय की संख्या विद्यालय के सेवा कार्य विद्यालय की संस्कारशाला एवं विद्यालय में आचार्य की संख्या प्रबंध समिति की संख्या एवं विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर से आए हुए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन कुटुंब प्रबोध, सद्भावना समरसता,नागरिक अधिकार पर्यावरण, के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी, इस अवसर पर माधव चिल्ड्रन्स एकेडमी की सह प्रबंधक रुचि ऋतुराज ने सभी का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा प्राचार्य साधना अवस्थी के द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया माधव परिवार की ओर से सभी सम्मानित प्राचार्य गणों को उपहार भेट किए गए इस अवसर पर प्रबंध समिति से रामशरण बाजपेई शिवाकांत मिश्रा रचना मिश्रा दिव्येश जी उपस्थित रहे तथा विद्या भारती संकुल लखीमपुर के प्राचार्य अरविंद सिंह जी, डॉ सीमा मिश्रा, मुनेंद्र त्रिपाठी, हीरा सिंह, राजकुमार कनौजिया, नीरज मिश्रा, विजय मिश्रा, वार्षिका पाराशर, विकास बाजपेई आदि सम्मानित प्राचार्यगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.