निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
आज विकासखण्ड इटवा सभागार में क्षेत्र पंचायत मा. प्रमुख श्रीमती सूर्यमती पाण्डेय जी इटवा विकास खंड की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी श्री राजकुमार जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस बैठक में प्रस्तावित क्षेत्रिय विषयों तथा पूर्व के बैठकों की कार्यवाही को लेकर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा हुई।
बाल विकास योजना, पेयजल येजना, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिलाओं के पेंशन, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास सहित कई अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उसके संचालन को लेकर उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। मा. प्रमुख क्षेत्र पंचायत जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक से संचालित क्षेत्रिय योजनाओं को गति मिलेगी तथा आवश्यक अन्य विकास कार्यों का निष्पादन भी सुनिश्चित होगा। इस दौरान इटवा माननीय विधायक श्री माता प्रसाद पाण्डेय जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थित रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.