त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जो कि गरीब वर्ग के पिछड़े लोगों के परिवार के वर वधु के विवाह हेतु सरकार एवं शासन द्वारा योजना चलाई जा रही है जिससे गरीब बच्चीयों की शादी के लिए सरकार 51 हजार की राहत दे सके जिसमें 11 हजार का चेक एवं 40 हजार का गृहस्ती का सामान शामिल है हर वर्ष की तरह 15 जुलाई देवरी जनपद पंचायत के माध्यम से से कृषि उपज मंडी देवरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें सूत्रों की जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि विवाह सम्मेलन में कई फर्जी जोड़ों के बैठने की तैयारी चल रही है करीब 6 माह से 1 साल तक शादीशुदा जोड़ों को बैठाया जाना है जिनके आवेदन भी जमा किया जा चुके हैं तो कुछ के जमा होने है यह फर्जी वाड़ा का काम ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगरीय क्षेत्र के वार्ड स्तर पर भी चल रहा है जिसमें आवेदकों द्वारा फॉर्म जमा किये जा रहे है।
बताया जा रहा है कि आवेदनों में कुछ आपातकाल लोगों ने दस्तावेज गलत होने के बाद भी शपथ पत्र लगा दिया है और फॉर्म जमा कर दिया है एवं कुछ आवेदको ने परिवार के समग्र आईडी मै नाम आधार कार्ड मै नाम राशन पर्ची में नाम होने के बाद भी फॉर्म जमा किया है जबकि आवेदन कर्ता बर एवं बधु की सामग्र आर डी एवं आधार कार्ड अपने अपने ग्राम व वार्ड के होते है फिर भी वार्ड या पंचायत से आवेदन कर्ता की जानकारी सही है या गलत है जिसके जांच के लिए पंचनामा भी नहीं बनवाया जा रहा सचिव या वार्ड प्रभारी की अनुशंसा मुख्य मानी जाती है।
इन संबंधित अधिकारियों को अपनी नौकरी का भी धन नहीं है और ऐसे बड़े घोटाले मै अपना सहयोग करके फर्जी जोड़ों के फॉर्म को पास करके सम्मेलन में बैठने की तैयारी कर रहे ओर संबंधित वार्ड प्रभारी एवं पंचायत के सचिव द्वारा सेटिंग से लेन देन करके आवेदन पास भी किये जा रहे है ओर वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साध के बैठे भ्रष्टाचार एवं घोटाला होने का इंतजार कर रहे हैं वही मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं संबंधित जिले के मंत्री विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा नगर पालिका के सीएमओ जनपद सी ई ओ, जिला पंचायत सी ई ओ, कलेक्टर, कमिश्नर इस भ्रष्टाचार घोटाले को रोकने के अभी ध्यान दे नहीं तो शासन की करोडो कि राशि का दुरुपयोग हो जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.