अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गांजा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफ़लता हासिल की है जो उड़ीसा से लाकर भोपाल में फुटकर दामों में बेचते थे।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पटरी के किनारे ग्राउण्ड पुष्पा अपार्टमेन्ट के सामने मंगलवारा भोपाल में 06 लोग खड़े हैं जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
चारो लड़कों ने पिठ्ठू बैग टांगे है उक्त 06 लोगों के थैले एवं बैगों में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा है यदि उक्त 06 लोगों को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो वह गांजा किसी को बेच कर ठिकाने लगा देंगे या इधर उधर कर देंगे। यदि समय रहते पकड़ लिया गया तो उनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा मिल सकता है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मुख़बिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो देखा कि मुख़बिर द्वारा बताये हुलिये के चार लड़के एवं दो महिलाएं खड़े हैं ।जिनमें चारो लड़कों ने पीठ पर पिठ्ठू बैग टागे तथा एक महिला प्लास्टिक का थैला व एक महिला काले रंग का बड़ा पर्स लिये खड़ी है।
टीम द्वारा पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 26 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछ ताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना अपना नाम (1) विनय शर्मा पिता जितेन्द्र शर्मा उम्र 23 साल निवासी म.न 23/21 रानी का मंडी मथूरा उ.प्र (2) श्याम जोशी पिता मगनलाल उम्र 26 साल निवासी घोडा-घोडी का नाका कंपू ग्वालियर (3) सोनू शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी मेघपुर जिला मुरैना (4) जितेन्द्र शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 29 करौली वाली माता महल गव ग्वालियर तथा महिलाओं ने अपना अपना नाम सुनीता कुचबदिया पति सदैव कुचबदिया उम्र 48 साल निवासी कान नंबर 107/04 कल्याण नगर भोपाल व नरवदी भील पति प्रेम सिंह उम्र 56 साल निवासी ग्राम महावन थाना लटेरी जिला विदिशा का बताया।
आरोपियों का कृत्य 8/20 धारा एनडीपीएस का होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि शिवभानू, प्रआर मुकेश मीणा,प्रआर अरविन्द सिंह,आर रोहित मिश्रा, आर. लक्ष्ण सिंह तोमर,आर. नीलू दांगी, आर. राहुल ठाकुर, आर. अजीत सिंह,आर. अमन पटेल, आर. ब्रजमोहन ब्यास,आर महावीर, आर. शिवप्रताप सिंह, मआर. संध्या शर्मा, मआर. पूजा यादव की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.