वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
मई महीने में जहाँ एक तरफ भीषण गर्मी अपना प्रचण्ड रूप धारण कर आम जनमानस को बेहाल किये हुए है। वहीं ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया खुर्द के एक बाबा अपने चेले की सहायता से खेत में अपने चारों तरफ लकड़ी के ढेरों को जलाकर उनके बीच में बैठकर देश के कल्याण के लिए तप कर रहे हैं। बाबा का यह तप बीते पाँच दिनों से अनवरत जारी है, अपने तप के दौरान बाबा मौन धारण किये हुए हैं और सबसे गंभीर बात तो यह है कि पिछले पांच दिनों से बिना कुछ खाये पिये ही वह सिर्फ जल पीकर तपस्या कर रहे हैं थाना ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लाखुन के मजरा मदाराबेहड़ गांव के समीप कमलेश कुमार के खाली पड़े खेत में खमरिया खुर्द निवासी बाबा महाबीर स्वामी अपने चेले लेखराम निवासी तंबौर थाना क्षेत्र के सहयोग से खेत में लकड़ियों के ढेर में आग जलाकर उसके बीच बैठकर देश कल्याण के लिए तप कर रहे हैं।
शुरुआत में दो दिनों तक बाबा के तप की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन भीषण गर्मी में आग जलाकर तप कर रहे बाबा के बारे में सुनकर कौतूहलवश आसपास के गांवों के हजारों की संख्या में ग्रामीण बाबा के दर्शन करने के लिए लालायित हो उठे और स्थान पर पहुंचकर बाबा की परिक्रमा करनी शुरू कर दी साथ ही मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।
बाबा के तप को देख अचरज में हैं ग्रामीण
भीषण गर्मी से लोग जहां अपने घरों से निकलने में ही कांप उठते हैं वहीं बाबा के तप को देख ग्रामीण अचरज में हैं, हजारों की संख्या में ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ बाबा की परिक्रमा कर उनका आशीर्वाद पाने को लाइन में लगे हुए हैं वहीं मंगलवार को बाबा का पांच दिन का तप पूरा हो जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.