गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया एवं उनके माता-पिता भी पधारे। समर कैंप में आए हुए बच्चों को अपने आशीर्वचन देने के लिए सूर्या कंपनी से एच आर, जी एम मुकुल चतुर्वेदी जी पधारे। उन्होंने सभी बच्चों को बताया आपका लक्ष्य बहुत ऊंचा है और हर सफलता के लिए संघर्ष तो करना ही पड़ता है लेकिन हमें संघर्ष से हारना नहीं है। सदा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते जाना है। हार के आगे ही जीत प्राप्त होती है।
साथ में आए हुए संजय जी ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। मालनपुर ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने आए हुए सभी बच्चों को कहा कि जिस प्रकार से आप समर कैंप में प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर आते हैं और यहां की बताई हुई बातों को ध्यान से सुनते हैं। इसी प्रकार अपने दिनचर्या को बनाए रखना। सुबह जल्दी उठना, प्राणायाम करना, व्यायाम करना और हर काम समय पर करना, मन लगाकर पढ़ाई करना।
इस प्रकार से हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं और कुछ भी हो जाए वाह-वाह करते रहना तो जीवन भी वाह वाह हो जाएगी। बानमोर सेवा केंद्र से पधारे ब्रह्माकुमार सहदेव भाई ने बहुत सुंदर एक्टिविटी कराते हुए बच्चों को स्पष्ट किया कि हमें कभी किसी गलत बातों की नकल नहीं करनी चाहिए। नकल करते हुए अकल का प्रयोग करें, जिससे हमसे गलती ना हो। अच्छी बातों की ही नकल करें।
दीनदयाल नगर सेवा केंद्र से पधारे ब्रह्मा कुमार शेलू भाई ने परमपिता परमात्मा का ध्यान कराते हुए बहुत सहज विधि से बच्चों को आत्मा का परिचय भी दिया तथा दिव्य गुणों का महत्व समझाया। संस्थान की बहनों ने आए हुए सभी मेहमानों का, बच्चों का स्वागत किया, सम्मान किया तथा बहुत सुंदर मूविंग मेडिटेशन भी कराया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.