अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
टीचर्स सेल्फ केयर टीम टीएससीटी सिद्धार्थनगर ने अब तक सहयोग का आंकड़ा दो हजार पार कर लिया है। आगे आप सभी के लिए मेडिकल सुविधा हेतु सहयोग किया जाएगा। उक्त जानकारी टीचर्स सेल्फ केयर टीम सिद्धार्थनगर के जिला संयोजक व शिक्षक नेता अनिल त्रिपाठी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि चुनाव के कारण किसी का सहयोग छूट न जाय इसलिए अविलंब आप लोग अपना सहयोग कर अपनी वैधानिकता बनाएं रखिए। सात दिवंगत साथियों के परिवार आपके छोटे से सहयोग हेतु आपके तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। इसलिए नए साथियों से भी अनुरोध है कि जो साथी अभी तक टीचर्स सेल्फ केयर टीम सिद्धार्थनगर के सदस्य किन्हीं कारणों से नहीं बन सके हैं, वो अपना रजिस्ट्रेशन कर सहयोग प्रारम्भ का दें। टीचर्स सेल्फ केयर टीम सिद्धार्थनगर और प्लान के साथ आप सभी के हितों में कार्य करने जा रही है। जैसे मेडिकल सुविधा हेतु सहयोग करना आदि।
श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम का यही नारा है कि आज का सहयोग कल का सहारा है। सभी सम्मानित भाइयों, बहनों से टीचर्स सेल्फ केयर टीम सिद्धार्थनगर की 52 वें सहयोग अलर्ट की अपील है। सहयोग की तिथि 15 से 25 मई 2024 तक है। सभी नॉमिनी के खाते में सहयोग राशि रू 25 अलग अलग भेजनी है। खाते की पुष्टि वेबसाइट से अवश्य कर लें। जनपद से सहयोग का आंकड़ा 850 के पार हो चुका है। सहयोग राशि 15 लाख के पार पहुंच चुकी है। अब तक ब्लॉक वार सहयोग का आंॅकडा इस प्रकार है। डुमरियागंज-132, खुनियांव-131, खेसरहा-117, भनवापुर- 93, शोहरतगढ- 70, इटवा- 63, बांसी- 46, बढ़नी- 43, मिठवल- 38, बर्डपुर- 29, लोटन- 28, जोगिया- 18, उसका बाजार- 15, नौगढ़- 13, अन्य- 05 हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.