जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, भोपाल द्वारा चलाया जा रहा है जुआ-सट्टा विरोधी अभियान | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, भोपाल द्वारा चलाया जा रहा है जुआ-सट्टा विरोधी अभियान | New India Times

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द द्वारा शहर भोपाल में “जुआ-सट्टा विरोधी अभियान” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना अबसार अहमद फलाही ने कहा कि  देश में बढ़ती ऑनलाइन गैंबलिंग एप्स की तादाद और उसमें फसते हुए नौजवानों के भविष्य की चिंता करना हर एक नागरिक का फ़र्ज़ है। इसके सिलसिले में सरकार, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों को आवाज़ उठाना चाहिए ताकि वक़्त रहते इस पर रोक लग सके।

आप को बता दें कि जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, बाग़ दिलकुशा यूनिट, भोपाल द्वारा पूरे 1 माह के लिए शहर भोपाल की सतह पर “एंटी गैंबलिंग कैंपेन – जुआ-सट्टा विरोधी अभियान” चलाया जा रहा है। यह अभियान 20 मई से 20 जून, 2024 तक चलाया जाएगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य शहर के नागरिकों खासतौर पर नौजवानों को ऑनलाइन व ऑफलाइन गैंबलिंग के दलदल से बाहर निकालना एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

इस अभियान के तहत कार्नर मीटिंग, पब्लिक मीटिंग, व्यक्तिगत मुलाकातों के साथ ही सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिए अपने सन्देश को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन जुआ-सट्टा पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने के लिए राष्ट्रपति के नाम से कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading