कांग्रेस इंडियन गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने गांव में किया जनसंपर्क | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

कांग्रेस इंडियन गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने गांव में किया जनसंपर्क | New India Times

कांग्रेस इंडियन गठबंधन प्रत्याशी मुकेश धनगर ने आज गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रवासी और ब्रजवासी का नारा बुलंद किया और कहा कि पिछले दस वर्षों से क्षेत्र के लोग उनको भरपूर मौका दे चुके हैं। जब भी दो बार के कार्यकाल में जनपद को कोई बड़ा औद्योगिक संस्थान नहीं से पाईं, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई सरकारी महाविद्यालय स्थापित नहीं हुआ जिससे बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में महंगी शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है।

उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मंडी समिति मथुरा, वाटी ,मधेरा, राल, वड़ौदा, वदाल, पेलखू, जुल्हेंदी, मुखराई, अडीग, रामपुर, राजपुर, जचौदा, सतौहा, खामनी, अशगरपुर, गिरधरपुर, नाथलपुरा में जनसंपर्क किया। उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार रावत भी मौजूद रहे और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने अपने विधायकी कार्यकाल में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। अब वे कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगने आए हैं और वायदा करते हैं कि क्षेत्र के लोगों के दुख-दर्द में वे हमेशा उनके साथ रहेंगे। जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार रावत कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि, वैद्य मनोज गौड़, राजा गौतम, कलुआ शाह, रणवीर सिंह धनगर, वरुण अरोड़ा, ओम सिंह धनगर, विपुल पाठक, रमाकांत, अजय शर्मा, रूपेश धनगर बलवीर सिंह प्रदीप सागर अजय कुमार बंटी दिवाकर रोहित आदि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading