भोपाल में रेलवे आरक्षक ने बचाई दो यात्रियों की जान | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

New India Times

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत यात्रियों की सुरक्षा केलिए आरक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया जाता है। इसी कड़ी में दिनांक 16.04.2024 को रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से गाड़ी क्रमांक 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के रवाना होने के दौरान जनरल कोच के गेट पर लटकी एक महिला यात्री के चलती गाड़ी से गिरने पर ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ज्योति यादव द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए महिला यात्री को चलती गाड़ी व प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचाया गया।

इसी प्रकार दिनांक 17.04.2024 को भोपाल स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 से गाडी क्रमांक 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस के प्रस्थान होने दौरान एक यात्री अपना सामान लेकर चलती गाड़ी में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और कोच S1 के गेट से लटककर गाडी एवं प्लेटफार्म के बीच फंस गया। इस घटना को देख ड्यूटी पर में तैनात आरक्षक मदसूदन द्वारा सूझबूझ एवं त्वरित रूप से उक्त यात्री को अन्य यात्रियों के साथ मिलकर गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाला।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है की चलती ट्रेन में चढ़ने अथवा उतरने का प्रयास न करें। रेलवे प्रशासन अपने यात्रियों की सर्वोत्तम सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading