कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विक्रम वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं से मुकेश धनगर बनकर वोट मांगने का किया आग्रह | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विक्रम वाल्मीकि ने कार्यकर्ताओं से मुकेश धनगर बनकर वोट मांगने का किया आग्रह | New India Times

मथुरा महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक होली गेट स्थित कार्यालय मथुरा पर 17 लोकसभा इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को विजयी बनाने हेतु विचार विमर्श व रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता विक्रम बाल्मीकि अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव ने यहां कहा कि पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच से ज़मीनी संघर्ष करने वाले उम्मीदवार को उतारा गया है जिसे जिताना पार्टी कार्यकर्ताओं की पहचान से जुड़ा है। वह अपने सभी मतभेदों को भुलाकर पार्टी नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट हो जाएं और गली मुहल्ले और वार्ड स्तर पर मतदाताओं को बताएं कि दस वर्षों में भाजपा देशवासियों को छलावे के अलावा कुछ नहीं दे पाई है।
श्री यादव महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने काफी समय तक पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझावों को सुना, जिसमें कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ पहली बार पार्टी द्वारा कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने से प्रोत्साहित हैं और वे बढ़ चढ़कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में काम कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि केंद्र की एनडीए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है जनता 10 साल के शासन से ऊब चुकी है आने वाले 26 अप्रैल 2024 को जनता जनार्दन अपने मत की ताकत से उन्हें उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है बैठक में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परवेज़ आलम ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है और वह इस बार कांग्रेस की ओर आंखें गढाए है, सिर्फ हमें कार्यकर्ताओं के सम्मान को बरकरार रखते हुए अपनी बात मतदाताओं तक पहुंचानी है। बैठक में पार्टी के सचिव राजेश राज जीवन, लोकसभा कॉर्डिनेटर शरद उपाध्याय, सचिव कमलेश ओझा, सुरेंद्र कुशवाह आदि ने भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं से मुकेश धनगर बनकर वोट मांगने का आग्रह किया। पार्टी के महानगर अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि पार्टी द्वारा ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाए जाने से उत्साह है और वे पूरी तरह से संसदीय क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करेंगे और ओबीसी,एससी, एसटी, किसान, गरीब, मजदूर, अल्पसंख्यक ,व्यापारियों की लड़ाई लड़ने का काम भी करेंगे उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति पूरा विश्वास है और राहुल जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरा देश एकजुट है बैठक का संचालन सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गौड़ ने किया बैठक में पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश शर्मा, निगम पार्षद संतोष पाठक, धनंजय सिंह, पुनीत बघेल, राहुल अरोड़ा, जिलानी क़ादरी, महेश चौबे निशात अहमद यूनुस गाजी अबरार बरसी राजू फारुकी महेश चोबे राकेश दिवाकर पूर्व प्रधान सीता अग्रवाल प्रवीण ठाकुर अमित राज रवि कुमार वाल्मीकि सागर मेहर रिंकू चौधरी आशुतोष जेटली विपुल पाठक अमितपाठक मुस्लिम कुरेशी कासन रिजवी आशीष अग्रवाल मुरारी मेहर रज्जू कुरैशी सलमान खान कलुआ बृजेश शर्मा दीपक पाठक प्रकाश शर्मा जुगल बनसोडे हर्ष कुमार बबलू कमल शर्मा ऋतुराज शर्मा नीरज विजय पांडे सुरेंद्र गोस्वामी सुनील सारस्वत अनूप गौतम खुदा बक्श वरुण अरोड़ा हाथरस शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुज कुमार संत आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जानो ने चुनाव जीतने के लिए अपने अपने सुझाव दिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading