हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
निजी विश्वविद्यालय से बीएएलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा 20 वर्षीय आकृति उर्फ सृष्टि सिंह भदौरिया ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। बॉयफ्रेंड आदित्य शर्मा उसे कई महीनों से धोखा दे रहा था। दो माह पहले ही उसने किसी दूसरी युवती से शादी भी कर ली थी। इसके बाद भी छात्रा से रुपये तक ऐंठता रहा।
जब छात्रा को शादी के बारे में पता लगा तो सोमवार को पहले तो फोन पर बॉयफ्रेंड से झगड़ा हुआ। इसके बाद वह यूनिवर्सिटी से सीधे किले पहुंच गई। किले पर छात्रा के साथियों ने बॉयफ्रेंड को बुलाया। बॉयफ्रेंड यहां भी छात्रा से झगड़ा करने लगा, छात्रा ने उसके सामने ही किले की दीवार से तलहटी में छलांग लगा दी।
छात्रा के पिता संजय सिंह भदौरिया गृह मंत्रालय में सुरक्षा अधिकारी हैं। स्वजन स्वजन का कहना है कि छात्रा को धोखा दे रहे युवक ने उसे किले की दीवार से धक्का दिया है। मंगलवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुष्कर कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह भदौरिया भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद गृह मंत्रालय में बतौर सुरक्षा अधिकारी नियुक्त हो गए। वह दिल्ली में ही रहते हैं। ग्वालियर में परिवार रहता है। बताया जाता है कि संजय की इकलौती बेटी आकृति सोमवार को यूनिवर्सिटी पहुंची तभी उसने आदित्य को फोन लगाया।
फोन पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आकृति के सहपाठियों को भी इस बारे में पता था। आकृति साथियों से किले जाने की कहकर निकल आई। सहपाठियों को लगा कि वह कुछ गलत कदम न उठा ले, इसके चलते वह लोग भी यहां पहुंच गए। आकृति सहस्त्रबाहु के मंदिर परिसर में किले की दीवार के पास बैठकर रो रही थी। तभी साथियों ने आदित्य को फोन कर बुला लिया। आदित्य दोस्त के साथ यहां पहुंचा। आदित्य उससे झगड़ने लगा। आकृति ने उसी के सामने किले की दीवार से छलांग लगा दी। तलहटी में गिरते ही उसकी मौत हो गई। आदित्य यहां से भाग गया।
छात्रा के मौसा ने कहा, हत्या में चार युवक शामिल
छात्रा के मौसा भूरे सिंह भदौरिया ने बताया कि चार युवक उसे किले ले गए थे। यहां छात्रा का मोबाइल छीना और धक्का दे दिया। आदित्य के अलावा नितिन चौहान और रोहित व दो अन्य छात्र पर भी षड़यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नितिन और रोहित को थाने लाकर पूछताछ की है। आदित्य फरार बताया गया है। स्वजन का यह भी कहना है कि किले के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग निकाली जाए, जिससे पूरी हकीकत सामने आए।
छात्रा की मौत के मामले में सामने आया है कि उसका झगड़ा अपने दोस्त से ही हुआ था। दोस्त के सामने ही वह कूद गई। दो माह पहले शादी हो गई थी, फिर भी दोस्त इस बात को छिपाकर छात्रा को धोखा देता रहा। स्वजन के आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.