वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
दिनांक 14 अप्रैल 2024 को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने शहर लखीमपुर के विलोबी मैदान के सामने, विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम कुशमौरी, जहानपुर एवं रहीमनगर ग्रन्ट में डा0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण, विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम लखरावां एवं विकासखण्ड बांकेगंज के ग्राम अलीगंज एवं कुशमौरी में जनसम्पर्क कार्यक्रम में रहे।केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने शहर लखीमपुर के विलोबी मैदान के सामने, विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम कुशमौरी, जहानपुर एवं रहीमनगर ग्रन्ट में डा0 भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर ने दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी। बाबा साहेब की जयंती का दिन हमें डॉ. अंबेडकर के असाधारण योगदान की याद दिलाने के साथ-साथ समानता और सामाजिक न्याय के लिए हमारी निरंतर यात्रा पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने विकासखण्ड बिजुआ के ग्राम लखरावां एवं विकासखण्ड बांकेगंज के ग्राम अलीगंज एवं कुशमौरी में जनसम्पर्क में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का एक बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रहा। उसमें भी उत्तर प्रदेश जहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती थी, उस पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। ये इसलिए हुआ, क्योंकि लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वालों ने शासकों की तरह बर्ताव किया।
कार्यक्रम में जुगुल किशोर प्रवक्ता भाजपा, योगेश वर्मा विधायक सदर, विनीत मनार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लखीमपुर, डा0 ईरा श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लखीमपुर, दिव्या सिंह ब्लाक प्रमुख लखीमपुर, कुलभूषण सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रश्मि गुप्ता, पवन गुप्ता ब्लाक प्रमुख नकहा, नरेन्द्र सिंह प्रतिनिधि अध्यक्ष जिला पंचायत लखीमपुर, रविन्द्र पाल सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख लखीमपुर, रामू राज प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ‘संजय’, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल अवस्थी, जितेन्द्र साहनी, देवदत्त चढ्ढा, गंगाराम एड0, धीरज कश्यप, रमाकान्त शुक्ला, विपिन मिश्रा, प्रीती वर्मा, राजेश शुक्ला, विनय गुप्ता ‘चीकू’, मनोज अवस्थी, विनोद गुप्ता, रमेश चन्द्र मिश्रा, अरूण कुमार मिश्रा, भैय्या लाल तिवारी, शान्तनु तिवारी, संजय कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.