मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरीरपुरा में पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती अज़रा परवीन की सेवा में 40 वर्ष पूर्ण होने पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। शाला परिवार की ओर से शौकत जहां, शाहीन अंसारी, कोमल शाह, सुनील तोमर, मोहम्मद फहीम, संजीदा बेगम, शाहिदा खान, शबाना कौसर, शहनाज अंसारी, रौनक जहां, समीना बानो, हमीदा बानो, लिपिक स्टाफ में सर्वश्री यमीन सिद्दीक़ी, अल्ताफ खान एवं अतिथि शिक्षकों में शमीम मंसूरी, गुलाम खान सहित स्टॉफ द्वारा सोने की अंगूठी पुष्प गुच्छ एवं पुष्प माला से सेवानिवृत कर्मचारी श्रीमती अज़रा परवीन को सम्मानित किया गया। शहनाज अंसारी एवं तनवीर जहां द्वारा ट्रॉली बैग भेंट किया गया। शिक्षक मोहम्मद फहीम ने अज़रा परवीन का जीवन परिचय एवं शिक्षा विभाग में उनके योगदान के बारे में बताया। संकुल प्राचार्य श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी द्वारा शिक्षा विभाग में उनके योगदान एवं उनके सादा जीवन और अच्छे व्यवहार और मधुर व्यवहार की प्रशंसा की गई। जिस पर सभी ने ताली बजाकर करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके आगामी सुखमय जीवन हेतु शुभकामनाएं दी गई। मोहम्मद एहकाम, गुलाम साबिर, इफ्तिखार अंसारी, अफ़रोज़ जहां, कौसर जहां, सना खान, आसिम उद्दीन, मोहम्मद राशिद सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद फहीम ने किया।
