पंडित मुरलीधर ने मीरा रोड में भव्य-सेमिनार' पंख एक्सट्रावेगांजा' कार्यक्रम का किया उद्घाटन | New India Times

सुभाष पांडेय, मीरा भयंदर/वसई विरार (मुंबई), NIT:

पंडित मुरलीधर ने मीरा रोड में भव्य-सेमिनार' पंख एक्सट्रावेगांजा' कार्यक्रम का किया उद्घाटन | New India Times

मीरा रोड़ में भव्य-सेमिनार ‘ पंख एक्सट्रावेगांजा ‘ कार्यक्रम का उदघाटन किया पंडित मुरलीधर ने

🔷रिपोर्टर

              भाईंदर । मीरा रोड के क्वीन्स पार्क में ‘ पंख एक्सट्रावेगांजा ‘ शिक्षा एवं रोज़गार विषय से संबंधित सेमिनार का उद्घाटन भाईंदर निवासी हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित मुरलीधर पांडेय ने किया। पंख बैनर तले रसाज़ ग्रीन बिल्डिंग के समीप व्याप्त एस. के. ग्राउंड के प्रांगण में तीन दिवसीय इस आयोजन में 29, 30 और 31 मार्च 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्यार्थियों को MIT (मल्टीपल इंटेलिजेंट टेस्ट) के माध्यम से निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन और परामर्श दिया जाएगा। इसके साथ ही Robotic workshops, Universal show एवं Science show के द्वारा आधुनिक युग के वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आयोजित सेमिनार में उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में जानकारी देकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा पढ़ाई के दौरान मिलने वाले सरकारी अनुदान को प्राप्त करने की तथा उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी। ऐसी जानकारी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओ.पी. सिंह ने दी है।

गौरतलब है कि, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक ओ.पी. सिंह ने बताया कि, इसके साथ ही गैरसरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं स्कूल मालिकों के लिए NEP (राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत) 4-घंटे का सेमिनार आयोजित कर उन्हें सरकारी नीति का मार्गदर्शन किया जायेगा। शिक्षक अपने छात्रों के व्यक्तित्व को आसानी से समझ सके इसके लिए 3 घंटे का ग्राफोलॉजी क्रैश कोर्स देकर उन्हें भी प्रशिक्षित किया जायेगा। टैलेंट हंट में प्रतियोगिता के माध्यम से डांस, सिंगिंग और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को अवसर दिया जाएगा। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का स्वर्णिम अवसर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि, उक्त तीनों दिन सुबह 10 बजे एक ही छत के नीचे जॉब फेयर में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर से मिलना संभव होगा। Fun & food Zone में परिवार के सदस्यों के साथ तीनों दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 29 मार्च को गणमान्य अथितियों की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इसके उपरांत कला संस्कृति की प्रतिष्ठित शख्सियतों के बीच दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होली स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत साहित्य अकादमी पुरुस्कृत युवा लेखक पवन सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक ‘ चम्बल का शौर्य ‘ का लोकार्पण किया जाएगा। 29 मार्च को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के लिए बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जबकि टैलेंट हंट का सेमी फाइनल 30 मार्च और फायनल 31 मार्च को निश्चित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह-आयोजक सरवर जाफ़री, ‘ पंख ‘ की डायरेक्टर दीपा सिंह, स्वप्निल शुक्ला, राम तिवारी, पिंटू सिंह व अन्य सहयोगियों में पत्रकार सुभाष पांडेय, राहुल सिंह, रवि कुमावत आदि सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading