रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

रानापुर पुलिस ने अवैध रूप से ताड़ी का परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। लोकसभा निर्वाचन–2024 के उपलक्ष्य में अवैध शराब के विरुध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वै के मार्गदर्शन में टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना रानापुर की टीम के द्वारा मुखबीर की सुचना पर ग्राम ढोल्यावाड में नाले के पास मुखबीर की सुचना पर अभियुक्त राकेश पिता मोहब्बत भयडिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बिलझर थाना आजाद नगर जिला अलीराजपुर को टाटा कंपनी चार पहिया लोडिग वाहन (क्रीम कलर) क्रं. जी.जे.03 ए.एक्स. 7832 से सफेद रंग की प्लास्टिक की कुल 32 कैनो मे कुल 700 लीटर ताडी भरकर उसका परिवहन करते पकड़ा व ताड़ी तथा वाहन को विधिवत जप्त किया गया, थाना वापसी पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुध अपराध क्रंमाक 188/2024 धारा 34(2).36 म.प्र.आबकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना राणापुर से निरी. एस.एस. रघुवंशी थाना प्रभारी राणापुर, उनि. के.सी.सिर्वी, उनि. जितेन्द्र चौहान चौकी प्रभारी कुंदनपुर, सउनि. कडेबसिह मेड़ा, कार्य. प्र.आर. 88 तारा आर. 163 विवेक कुमार आर. 57 अनिल का सराहनीय योगदान रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.