मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर के युवा कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता, प्रखर वक्ता डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल मध्य के विधायक बड़े भाई आरिफ़ मसूद, अपने निकटतम मित्र और यूनानी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष/ पूर्व सीसीआईएम मेंबर प्रोफ़ेसर डॉक्टर युसुफ़ खलील हुसैनी के हमराह मुकद्दस उमरा यात्रा के लिए रविवार की शाम भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं और सोमवार के सुबह दिल्ली से प्रात: 10:00 बजे इंटरनेशनल फ्लाइट के जरिए जेद्दा के लिए रवाना होंगे। इस उमरा यात्रा में आरिफ़ मसूद के भांजे भी साथ हैं। सभी का 07 अप्रैल 2024 को भारत आगमन होगा। डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने उमरा यात्रा पर जाने वाले तीनों साहिबान को बहुत-बहुत दिली मुबारकबाद पेश करते हुए सफर की कामयाबी के लिए अल्लाह से दुआऐं की है। डा क़ाज़ी ने बताया कि आरिफ़ मसूद साहब को अल्हम्दुलिल्लाह हर साल उमरा की सआदत नसीब होती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.