मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय जायंट्स सहेली ग्रुप ऑफ बुरहानपुर का शपथ विधि समारोह श्री विनोद गुप्ता(स्पेशल कमेटी मेंबर डबरा मध्य प्रदेश) के मुख्य अतिथि में ग्रैंड शिवम होटल स्टेशन रोड बुरहानपुर में संपन्न हुआ, जिसमें विशेष अतिथि के रूप में श्री नरेंद्र मंगल जी (फेडरेशन सेवन के अध्यक्ष) एवं श्री मंगल दुबे(ज्वाइंट सचिव) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सर्व सम्मति से अंजू कटक्वार को अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष अंजू कटाक्वार ने बेल बजाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का सम्मान शाल श्रीफल और मोतियों की माला से किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता जी ने अध्यक्ष अंजू कटाक्वार को अध्यक्ष पद की शपथ दिलवाई। नरेंद्र मंगल जी ने कार्यकारिणी सदस्य को शपथ दिलवाई कार्य कारिणी सदस्य में सरोज ठाकुर (उपाध्यक्ष), माधवी सोनवाने (सचिव), प्रतिभा कापडे (कोषाध्यक्ष), इशरत शकील सिद्दीकी, डॉक्टर निकहत अफ़रोज़, आसिया शकील मंसूरी, सुरेखा पाटिल, ममता ठाकुर आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की एवं अपने कार्य के प्रति सजक रहने का आश्वासन दिया।
शपथ की इस बेला में सभी सदस्यों में सर्वश्री सुनंदा गावंडे, दुर्गा सुगंधी, सुवर्णा ठाकुर, शगुफ्ता, कुसुम लता तिवारी, मनीषा दोलतानी, सुरेखा शिंदे, काले मैडम, अश्वगंधा मैडम आदि सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान बुरहानपुर की महिला शक्ति का भी सम्मान हुआ जिसमें सर्वप्रथम लेखन एवं साहित्य में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुनंदा गावंडे , शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से अपनी सेवा देने वाली शिक्षिका ममता ठाकुर , एस्ट्रोलॉजी में सबसे कम उम्र की अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोलॉजिस्ट का खिताब अपने नाम करने वाली सिद्धि बरोले, रोटी बैंक से जुड़ी अध्यक्ष रेखा शिंदे, प्रशासनिक पद से निवृत होकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रीमति मंगला दुबे रिछारिया का सम्मान साल, श्रीफल एवं मोतियों की माला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता ने जायंट्स किट एवं बेच सभी सदस्यों को भेंट किये। सम्मान की इस बेला में लिनेस क्लब अध्यक्ष लेखिका प्रेमलता सांकले,अपने विशेष संचालन के माध्यम से अलग पहचान बनाने वाले संजय गुप्ता जी का सम्मान शाल श्रीफल एवं फूलों की माला भेंट कर सम्मानित किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किए गए। इसके पश्चात अध्यक्ष अंजू कटक्वार ने सम्मान भाषण एवं मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता स्पेशल कमेटी मेंबर डबराने अपना उद्बोधन भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया। आभार सचिन माधवी सोनवाने ने माना। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.