पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
धार जिले के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर में पांडव कालीन अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री गंगा महादेव स्थित है। यहाॅ पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर मेले का आयोजन किया जाता है। गंगा महादेव मंदिर पहाड़ीयों और हरियाली के बीच बसा हुआ है। यहाॅ पर प्राकृतिक झरना बहता रहता है जो ऐसा प्रतीत होता है, जैसे कि पहाड़ी से गिरता झरना महादेव का अनवरत अभिषेक करता रहता है। गंगा महादेव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी। महाशिवरात्री पर्व पर म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड तिरला एवं चित्रकूट ग्रामोदय यूनिवर्सिटी सतना के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम संचालित किया जाता है।
CMCLDP विद्यार्थियों द्वारा गंगामहादेव मंदिर में सुबह 7 बजे पहुंच गए, जहां पर उन्होंने सुबह से शाम तक व्यवस्थाएं संभाले रखी दर्शनार्थियों को कचरा नहीं करने एवं लाइन से दर्शन करने में पूर्ण सहयोग CMCLDP के विद्यार्थियों व परामर्शदाताओं द्वारा दिया गया। आज सभी शिव भक्तों ने बाबा महादेव के विशेष श्रृंगार के दर्शन किए व देवा दी देव महादेव शिव शंकर का आराधना करते हुए पुजा अर्चना करते हुए अपने और परिवार के लिए प्रार्थना की। धार जिले के ग्राम बोधवाडा में ग्राम की धर्म प्रेमी जनता द्वारा महाकाल ट्रस्ट में लगातार हो रहे 8 वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 10 से 12 क्विंटल खिचड़ी का भंडारा के रूप में वितरण किया जाता है बोधवाडा के समीप पांडव कालीन अति प्राचीन स्थल गंगा महादेव स्थित है जहां सुबह से भक्तजन दर्शन हेतु लाखों की संख्या में पधारते हैं और इस महाप्रसादी का लाभ लेते हुए जाते हैं।
आदिवासी लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया का आगाज इसी स्थान से आरंभ होता है, जो कि पूरे क्षेत्र में होली तक चलता है। भगोरिया पर्व के आगाज पर आज गंगा महादेव मे मांदल की थाप सभी लोग झुमे। ग्राम पंचायत सुल्तानपुर द्वारा सभी लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई, वही अमझेरा थाना पुलिस बल तैनात रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.