मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर एवं जिला मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु कार्यक्रम बालक छात्रावास शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय जिला बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ, जिस में मुख्य वक्ता के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर जयदेव मानिक ने नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। श्री माणिक ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए में ऐसे लोगों को विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किए जाने के बारे में प्रावधान है। उन्होंने नालसा हेल्पलाइन 15100 एवं पोक्सो अधिनियम के बारे में भी जानकारी प्रदान कर बच्चों को लाभान्वित किया। साथ ही उन्होंने मनहित ऐप एवं टेली मानस के लिए समाज में जागृति फैलाने एवं इसकी उपयोगिता के लिए भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं पीएलवी एवं जायंट्स फेडरेशन यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ने कहा की दुःख और सुख यह जीवन के दो भाग है जिसे हम अच्छा समय या विपरीत समय कह सकते हैं। उपयुक्त समय में तो मानव तो मानव परिवार भी हंसी ख़ुशी जीवन बसर कर लेता है, किन्तु विपरीत समय आने पर जो मानव व परिवार ने सूझ बुझ, शांति, धैर्य रखकर जीवन को आगे बढ़ाया है, वही मानव व परिवार जीवन में आगे बढ़ पाया है। जीवन में समस्याओं का निदान माता-पिता गुरु से अच्छा कोई मार्गदर्शी नही जो उस समस्या का समाधान कर सकता है। मनकक्ष प्रभारी ज़िला चिकित्सालय बुरहानपुर श्रीमती सीमा डेविड ने संबोधित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु “मनहित ऐप” एवं “टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं” (24 घंटे निशुल्क स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 14416 )की जानकारी दी गई। आपने छात्र छात्राओ से कहा कि जीवन में हेमशा अच्छी सोच व विचार रखकर ही किसी कार्य की शुरुआत करें, क्योंकि जब इन्सान की सोच अच्छी होगी तो उसके परिणाम भी अच्छे ही प्राप्त होंगे। छात्रावास अधीक्षक को काउंसलिंग सेल के महत्व एवं बनाने के लिए बोला गया। छात्रावास अधीक्षक राजेश साल्वे के द्वारा प्रेरणादायक महापुरुषों की कहानी के जरिए छात्र-छात्राओं में तनाव को दूर करने एवं परीक्षा में पास होने के के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राए उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.