पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर का सपूत कैप्टन उपमंन्यु सिंह सोपोर कश्मीर में 7 दिसम्बर 2010 को देश की सुरक्षा के लिए आंतकवादियों से लड़ते हुए उनको मौत के घाट उतारने के बाद शहीद हो गए थे। तब नगरनिगम ग्वालियर ने महापौर निवास के सामने झाँसी रोड पर शहीद कैप्टन उपमंन्यु पार्क बनाया था तब से प्रतिवर्ष वहां शहीद कैप्टन उपमंन्यु सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है। वही सात दिसम्बर को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है। स्मृति संस्थान के सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया की करीब एक वर्ष से इसका सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है जिसे हेरिटेज लुक पर तैयार किया जा रहा है।
अब उसका सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है जो शीघ्र जनसामान्य के लिए खोला जायेगा।
डॉ प्रवीण अग्रवाल ने आज सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल जी शहीद की मां श्रीमती सुमनसिंह जी भाई उदयन सिंह जी और कॉन्ट्रेक्टर श्री कमल गुप्ता के साथ अवलोकन भी किया और कुछ आवश्यक संसोधन के लिए आग्रह भी किया जिसे स्वीकार किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.