पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने के संबंध आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिस पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे को उक्त मोबाइलों को सायबर सेल ग्वालियर की टीम से ट्रेस कराकर उनकी शीघ्र बरामदगी कराने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध शाखा निरी0 श्री अजय सिंह पंवार एवं प्रभारी सायबर सेल उनि0 श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा मोबाइल गुम होने संबधी प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सायबर सेल की टीम को लगाया गया।
सायबर सेल टीम द्वारा उक्त आवेदनों पर सत्त कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के 211 मोबाइलोें को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल की टीम ने माह दिसम्बर-जनवरी 2024 में लगभग 51 लाख 12 हजार रूपये कीमत के 211 मोबाइल बरामद किये जो कि एप्पल, ओपो, वनप्लस, सेमसंग, वीवो, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई आदि कंपनियों की है। उक्त मोबाइलों को ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सायबर सेल की टीम द्वारा मोबाइल मालिकों को सुपुर्द किया गया।
उक्त सभी मोबाइलों को ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, एवं उ.प्र., दिल्ली, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात आदि स्थानों सेे ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये थे।
उक्त मोबाईल मिलने वालों में ऑटो चालक, आशा वर्कर, प्राईवेट जोव, फेक्ट्री वर्कर, किसान, कथा बाचक, छात्र, शिक्षक, गृहणी, एक्स सर्विसमेन, आकाशबाणी अधिकारी, वकील, व्यापारी, फोरेस्ट गार्ड, इलेक्ट्रीसियन, सब्जी विक्रेता, आदि के मोबाईल बरामद किये गये हैं।
मोबाइल वापस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर पुनः मुस्कान लौट आई। सभी मोबाइल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त मोबाइलों को खोजने में उप निरीक्षक श्रीमती रजनी सिंह रघुवंशी, प्र0आर0 संजय सिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, सोनू प्रजापति, कपिल पाठक, शिवकुमार यादव, प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.