मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल एवं आईजी डाक्टर राकेश सिंह ने थाना तिलहर का निरीक्षण, तहसील सदर पर आयोजित तहसील दिवस पर जनसुनवाई व थाना कांट क्षेत्र में आयोजित प्रगतिशील किसान सम्मेलन में शामिल हुए। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, बरेली ने थाना तिलहर में महिला हेल्पडेस्क, कार्यालय अभिलेखों, सी0सी0टी0एन0एस कक्ष, मैस, बैरक, आई0जी0आर0एस0 कार्यालय आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके पश्चात तहसील दिवस पर सौम्या अग्रवाल मण्डल आयुक्त बरेली मण्डल, डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र ने तहसील सदर जनपद में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा जनशिकायतों आदि के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सर्वसम्बन्धित को निर्देश दिए। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने के निर्देश दिए व तत्पशचात मण्डल आयुक्त बरेली व पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र, अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक के साथ गन्ना शोध संस्था व कौशल मिश्रा (प्रगतिशील कृषक) के साथ गंगा नगर कृषि फार्म, थाना कांट क्षेत्र में आयोजित किसानों को प्रगतिशील किसान सम्मेलन में गन्ना की उन्नत खेती की तकनीक पर संगोष्ठी में शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.