फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला में एक सांड ने एक बुजुर्ग महिला को उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बहराइच जिला के पयागपुर इलाके के हटवा गोपाल गांव निवासी वृद्ध महिला बृहस्पतिवार सुबह पैदल खेत को जा रही थी, खेत जाते समय पहले से सड़क पर मौजूद सांड ने सींग में फंसाकर ऊपर उठाते हुए पटक दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हटवा गोपाल गांव निवासी सावित्री देवी (80) पत्नी जय जय राम गुरुवार सुबह उठकर खेत के लिए जा रही थी कि तभी घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत को जाते समय सांड ने वृद्ध महिला को उठाकर पटक दिया। सींग में फंसाकर सांड ने महिला को दो तीन बार पटका जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। काफी देर बाद घर के लोग जब बुजुर्ग महिला की खोजबीन करने लगे तब तक गांव के दूसरे लोगों ने महिला के मृत हालत में पड़ा होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि महिला की मौत सांड के हमले से हुई है। परिवार के लोगों की सूचना पर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर क्षेत्र में टहल रहे छुट्टा मवेशियों को लेकर लोगों में नाराज़गी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.