बालू माफियाओं को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा, लोकसभा चुनाव का जायज़ा ले रहे हैं डीएम आयुष प्रसाद | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता घोषित होने से पहले प्रशासन की ओर से की जा रही तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए मैं आज मुक्ताईनगर से जामनेर पहुंचा हूं। जिला प्रशासन की ओर से हम लोग चुनाव आयोग मुंबई समक्ष उपस्थित थे जहां चुनाव के खाखे के विषय में प्रस्तुतिकरण किया गया। कानून व्यवस्था को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बालू माफियाओं को कतई बख्शा नहीं जाएगा ऐसी चेतावनी डीएम आयुष प्रसाद ने दी है। प्रसाद ने कहा कि बीते कुछ महीनों में अवैध बालू खनन करने वाले असामाजिक तत्वों की ओर से राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमले किए जा चुके हैं। कथित माफियाओं की ओर से हमारे अधिकारियों को मानसिक रूप से परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। बालू किल्लत समस्या पर प्रसाद ने बताया कि पर्यावरण विभाग की ओर से लंबित मान्यताओं के कारण बालू की किल्लत पैदा हो रही है आशा करते हैं की वो जल्द खत्म होगी और पर्याप्त मात्रा में बालू उपलब्ध हो सकेगी। प्रसाद ने मोदी आवास योजना के लिए पंचायत समिति प्रशासन की ओर से किए गए बेहतर कामकाज की सराहना की साथ हि चुनाव प्रबंधन में जामनेर राजस्व विभाग के मेरिट को अच्छे नंबर दिए। डीएम ने जिले के दोनों मंत्रियों के द्वारा विकास को लेकर किए जा रहे सफ़ल प्रयास और इसमें प्रशासन के योगदान का बखान किया। मौके पर तहसीलदार नानासाहब आगले, खंड विकास अधिकारी श्रीकृष्ण इंगले, मुख्य कार्य अधिकारी नितीन बागुल समेत प्रशासन के आला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

नमो कुश्ती का आकर्षण रहे सिकंदर:-

11 फरवरी को जामनेर में संपन्न नमो कुश्ती महाकुंभ ने इतिहास में अपनी अलग स्मृति कायम की है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण थे पहलवान सिकंदर शेख जिन्होंने चंद दाव में शानदार जीत दर्ज की। खास सिकंदर की कुश्ती देखने के लिए उनके हजारों मुरीद दिनभर अखाड़े के आसपास जमे रहे।

इस सत्य तथ्य को लोकल अखबारों ने जनता के सामने नहीं रखा। स्टेडियम के अभाव के चलते एक खुले मैदान पर रिसेलमेनिया WWE universe टाइप कृत्रिम रूप से बनाई और सजाई गई रींग में आयोजित कुश्तियों में भारत भर से पधारे नामचीन पहलवानों ने अपना हुनर दिखाया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading