यूपी के देवा शरीफ की रूहानी शख्सियत उर्स ए सुल्तान उल औलिया के मौक़े पर बुरहानपुर में नआतिया मुशायरा का आयोजन 10 फरवरी को | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

यूपी के देवा शरीफ की रूहानी शख्सियत उर्स ए सुल्तान उल औलिया के मौक़े पर बुरहानपुर में नआतिया मुशायरा का आयोजन 10 फरवरी को | New India Times

लालापुर देवा शरीफ यूपी स्थित बशीरी गुलशन के चश्म ए चिराग़ ने लगभग एक सदी से अधिक समय से बुरहानपुर में सरचश्मा फैज़ जारी किया है। ज़माना इस बात का शाहिद है कि वर्तमान पीढ़ी और पिछली पीढ़ी के लोगों ने मरहूम व मगफूर हस्ती हज़रत सुलतान मियां किबला देखा होगा या देखा है, उसने दुरूदे पाक का नज़राना जरूर पेश किया होगा। इस मारूफ रूहानी हस्ती का फ़ोटो पेंटर अशरफ मरहूम की गांधी चौक स्थित दुकान पर अक्सर देखने को मिलता है। ऐसी हस्ती गौस ए ज़मां सुल्तान उल औलिया पीर रोशन ज़मीर सैयद मोहम्मद सुल्तान ज़मीर उल हक़ चिश्ती किबला रहमत उल्लाह अलेह का नाम भी इंतेहाई अदब से लिया जाएगा। जिनका सालाना उर्स यूपी के देवा शरीफ में उनके साहबज़ादे पीरे तरीक़त हज़रत मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक़ मियां चिश्ती मिस्बाही किबला की सरपरस्ती में मनाया जा रहा है, वहीं बुरहानपुर शहर में भी उनके मानने वाले अकीदत मंद मुरीद अपने-अपने तरीक़े से उन्हें याद करके ईसाले सवाब करते हैं।

इस सिलसिले में अंजुमन बेनज़ीर, दरगाह कमेटी और उमर सुल्तान ग्रुप की जानिब से नबीरा ए शैखुल कबीर पीरे तरीक़त हज़रत मौलाना अलहाज सैयद मोहम्मद फारूक मियां चिश्ती मिस्बाही किब्ब्ला की सरपरस्ती में 10 फरवरी 2024 बरोज़ सनिचर को तीन प्रोग्राम मुनअकिद किए गए हैं।असर की नमाज के बाद अंजुमन बेनज़ीर, दरगाह कमेटी और उमर सुल्तान ग्रुप की जानिब से दादा मियां सरकार के आस्ताने पर चादर पेश की जाएगी। जिस में मध्य प्रदेश के मशहूर नआत खां हज़रत युसूफ फ़राज़ चिश्ती बुरहानपुरी अपने मखसूस अंदाज़ में कलाम पेश करेंगे। मगरिब की नमाज़ के बाद कुरआन खानी का एहतेमाम किया गया है। ईशा की नमाज़ के बाद समाज सेवी पीरज़ादा सैयद मुस्तफा अली सागर की सदारत में नआतिया मुशायरा रखा गया है जिसमें मक़ामी शायरों में उस्ताद लतीफ शाहिद, जमील असगर, नईम राशिद, नईम अख्तर खादिमी, डॉक्टर जलील उर्रहमान, खुर्शीद फारूकी, ताहिर नक्काश,नईम न्याज़, अफज़ाल दानिश अपने कलाम पेश करेंगे। वही मालेगांव महाराष्ट्र के मशहूर शायर और नाज़िम ए मुशायरा इरशाद अंजुम निज़ामत के फराईज अंजाम देंगे। मुनतज़मीन हज़रात (कार्यक्रम के आयोजक गणों ने) ने सर्वधर्म प्रेमी जनता से तीनों प्रोग्रामों में शिरकत करने की अपील की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading