राजकीय विद्यालय लोहवन, मथुरा में कंप्यूटर शिक्षण आधारित फेस्ट का हुआ आयोजन | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

राजकीय विद्यालय लोहवन, मथुरा में कंप्यूटर शिक्षण आधारित फेस्ट का हुआ आयोजन | New India Times

आज राजकीय विद्यालय लोहवन, मथुरा में कंप्यूटर शिक्षण आधारित फेस्ट का आयोजन अवादा फाउंडेशन और कोड विद्या के सहयोग से किया गया। गत वर्ष 2023 से छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर शिक्षण अवादा फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है और कोड विद्या अपना कोर्स देकर छात्र छात्राओं को तकनीक सिखाने का माध्यम बनी है। मथुरा जिले का ये ऐसा पहला राजकीय विद्यालय है जहां कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कक्षा संचालित हो। सत्र के अंत में सभी छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन इस फेस्ट में सचिन कुमार, कंप्यूटर प्रशिक्षक के निर्देशन किया गया, ताकि प्रधानमंत्री जी की न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत छात्र छात्राओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रदर्शन भी हो सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा के साथ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, अवादा फाउंडेशन से श्रीमती छवि, कोड विद्या से नेहा अरोरा, प्रधानाचार्या कविता सक्सेना द्वारा किया गया। स्वागत गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। साइबर सुरक्षा पर विद्यालय टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें असलम की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जमुना पार थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही। उनके द्वारा छात्र छात्राओं के अभिनय और जागरूकता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। विद्यालय की सात टीमों द्वारा अपने मॉडल के साथ पीपीटी की भी प्रस्तुति इंग्लिश में ही की गई। जिसमें बालक वर्ग में असलम और बालिका वर्ग में परी गुप्ता प्रथम रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अनुराधा और तन्वी प्रथम रहे। साथ ही कंप्यूटर आधारित क्विज का आयोजन भी किया गया। जिसमें चार टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रथम राउंड टाई अप होने पर एक प्रश्न राउंड के आधार पर असलम की टीम विजयी रही। all over winner का खिताब असलम ने जीता।

इस अवसर पर राजकीय विद्यालयभद्रवन की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका तिवारी और डा. अखिलेश यादव, दंघेटा ने भी बच्चो के प्रयास को सराहना की। अवादा फाऊंडेशन से छवि जी ने बच्चो के प्रयास को लेकर खुश हुई और उनका कहना था कि बच्चो ने मिली हुई सुविधा से अपने आप को तकनीक से लैस किया है और आगे भी जारी रखे। नेहा जी ने कहा कि कई विद्यालयों में हम कोर्स करवाते हैं लेकिन इस विद्यालय मे आने के मैंने इसे आदर्श विद्यालय के रूप मे पाया, विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वार्थरहित होकर बच्चो के प्रति समर्पित है और समाज के लिए उदाहरण है। बच्चे उन्ही से प्रेरित होकर उन्ही की तरह ऊर्जावान है, स्टाफ भी पूरी तत्परता से बच्चो के साथ है। सभी अतिथियों ने सफाई कर्मी निजी होते हुए भी विद्यालय को स्वच्छ सुंदर बनाने में उसका बड़ा योगदान है।

कक्षा दस के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह भी इसी के साथ हुआ। कंप्यूटर प्रशिक्षक श्री सचिन जी की पूरी मेहनत इस फेस्ट में दिखाई दी। अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भास्कर मिश्र जी ने छात्र छात्राओं को जीवन के अगले सात वर्षों तक इसी प्रकार मेहनत और सीखने के लिए कहा कि उसके बाद जब आप तैयार हो जाओगे तो आपकी सफलता को कोई नहीं रोक सकता। सभी बच्चो को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय टीम की प्रशंसा की। अंत मे कविता सक्सेना ने आए हुए सभी अतिथियों, अवादा फाऊंडेशन, कोड विद्या संस्था का आभार व्यक्त किया। सभी विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी छात्र छात्राओं को जलपान वितरित भी किया गया। श्रीमती बी एन मिडिल, श्रीमती बीनेश शर्मा, श्रीमती बरखा सारस्वत, श्रीमती ममता, श्रीमती पूजा शर्मा, श्रीमती रश्मि, श्रीमती लता पांडे और राजू उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading