राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत इमरजेन्सी केयर कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत इमरजेन्सी केयर कार्यशाला का किया गया आयोजन | New India Times

15 जनवरी से 14 फरवरी तक चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश में शनिवार को गांधी भवन सभागार में इमरजेन्सी केयर कार्यशाला का आयोजन यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, छात्र, छात्राओं, वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में अग्निशमन अधिकारी व मेडिकल इंचार्ज दुर्घटना के समय बचाव के सम्बन्ध में उपस्थित जनों को जानकारी दी गयी। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात बी.एस. वीर कुमार, मेडिकल इंचार्ज डा. आदित्य, सहायक सम्भागीय प्रवर्तन अधिकारी शान्ति भूषण पाण्डेय, अग्निशमन अधिकारी डा. बी.एन. पटेल, पी.टी.ओ. मोहम्मद आरिफ खान, सम्भागीय निरीक्षक विकास कुमार यादव, प्रभारी यातायात बालकृष्ण यादव एवं मास्टर ट्रैनर पवन कुमार व ऑटो ई-रिक्शा यूनियन ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी चालक व परिचालक उपस्थित रहे। कार्यशाला की समाप्ति पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

By nit