यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज ने शनिवार को सरानी खेड़ा क्षेत्र में चार आंगनबाड़ी केंद्रों तीन विद्यालय एवं एक पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। खेड़ा में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर 22 में से 6 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। शौचालय की स्थिति खराब थी बालिकाओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र खेड़ा के निरीक्षण में कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित पाई गईं। पंजीकृत 24 में से 8 बच्चे केंद्र पर उपस्थित थे जिनके सीखने की स्थिति संतोषप्रद नहीं होना पाया गया। साथ ही केंद्र पर साफ सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं थी जिसके लिए मौके पर सीडीपीओ भूपेश गर्ग को लापरवाह कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र शाहपुर के निरीक्षण में केंद्र पर नामांकित 25 में से 18 बच्चे उपस्थित मिले।
आशा सहयोगिनी केंद्र पर उपस्थित नहीं मिली जिसके लिए बीसीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरानी में शैक्षणिक व्यवस्था साफ सफाई की स्थिति तथा मिड डे मील की स्थिति ठीक पाई गई। आंगनबाड़ी केंद्र सरानी पर नामांकित 33 में से 11 बच्चे उपस्थित मिले। केंद्र पर बच्चों की नियमित उपस्थिति तथा पूर्व शाला शिक्षा की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नकटपुरा के निरीक्षण में बाल गोपाल योजना अंतर्गत मिल्क पाउडर का वितरण सही नहीं पाया गया और साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। संस्था प्रधान को साफ सफाई सुधारने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्र नकटपुरा में 8 बच्चे केंद्र पर मिले। कार्यकर्ता को बच्चों की पूर्व शाला शिक्षा पर ध्यान देने तथा आंगनबाड़ी के सभी कमरों के उपयोग करने के निर्देश दिए पीएचसी सरानी के निरीक्षण में बायोमेट्रिक मशीन खराब बताई, कब से खराब है इसका कोई समुचित जबाब नहीं दिया। मौके पर 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले। पीएचसी में ओपीडी आईपीडी लेबर रूम दवा वितरण की जानकारी ली तथा बीसीएमओ हरिओम जाटव को लापरवाह कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.