शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय. डॉ आसिफ शेख के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त से की मुलाक़ात | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय. डॉ आसिफ शेख के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त से की मुलाक़ात | New India Times

मीरा-भाईंदर शहर में पिछले दिनों दो समुदाय के बीच हुए विवाद व संघर्ष की वजह से भंग हुई शहर की शांति व कानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए अब आने वाले समय में पुलिस प्रशासन अलर्ट व ऐक्शन मोड पर रहेगा और शहर की शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा, पुलिस किसी पर भी अन्याय नहीं होने देगी, जो भी दोषी होगा उसपर कानूनी कारवाई होगी यह भरोसा मुस्लिम समाज को पुलिस कमीशनर मधुकर पांडेय ने दिया है। मीरा-भाईंदर शहर के प्रथम पूर्व राज्यमंत्री, वरिष्ठ नगरसेवक, विरोधी पक्षनेता महाराष्ट्र एनसीपी प्रदेश जनरल सेक्रेटरी डॉ आसिफ शेख के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय से मुलाकात कर पिछले दिनों हुई घटना पर विस्तृत चर्चा करते हुए पुलिस प्रशासन ने समय रहते होने वाली घटना को पूरी ताकत के साथ नियंत्रण में लाकर शहर में शांति अमन का माहौल फिर से क़ायम करने पर उनका आभार भी जताया और उन्हें राष्ट्रपति अवॉर्ड पुरस्कार मिलने पर उनका अभिनंदन भी किया गया। डॉ आसिफ शेख के साथ मौलाना मुफ्ती अबूबकर, सलीम अब्बास खान, कैप्टन सलीम मंसूरी, मुंबई हाईकोर्ट के वकील एड.सना देशमुख, रफीकभाई पटेल, मुर्तुजा कांचवाला, तैयब भाई चित्तौडवाला, हाजी नोमान खान, हाजी तौराबभाई, हाजी फरमान भाई, शाहबाज शेख, तनवीर शेख आदि गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस कमीशनर को डॉ आसिफ शेख ने बताया कि हम लोग मीरा भाईंदर में हमारे बाप दादा के जमाने से रहते है और हम लोग यहाँ के स्थानिक निवासी है। सभी मजहब के लोग आपस में प्यार मोहब्बत भाईचारा से रहते हैं और हमारा शहर सुख शांति अमन वाला है। पिछले 50 सालों में मीरा भाईंदर में कभी भी दो समुदाय के बीच संघर्ष नहीं हुया था। जब सन 1992 में मुंबई महाराष्ट्र देश में दंगे हुये थे लेकिन मीरा भाईंदर में हमेशा सुख शांती अमन रहा।मीरा भाईंदर मिनी इंडिया भारत है यहाँ देश के कोने कोने से विविध भाषा प्रांत जात पात समुदाय संप्रदाय के लोग कारोबार धंधे के लिये यहाँ आकर बसे है और सभीं एक दूसरे के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम तौहार मिलजुलकर मनाते है। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि एकतरफ़ा कारवाई से जहाँ समाज में नाराजी थी वहीं फिर से शांती बहाली से और 26 जनवरी का पर्व शहर में हर्षउल्हास से आनंद व भाईचारे के साथ संपन्न होने से लोगों में खुशी दिखाई दी।पुलिस कमीशनर ने बताया कि पुलिस ने एकतरफा कारवाई नहीं की है सबूत के आधार पर कारवाई दोनों समुदाय पर हुई है और इन्वेस्टीगेशन में सब स्पष्ट होगा किसी पर भी अन्याय नहीं होगा। मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस कमीशनर को बताया कि आने वाले एक दो महीनों में महाशिवरात्रि, रमजान, गुड फ्रायडे, रमजान ईद, गुडी पाड़वा, राम नवमी और डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती आदि सर्वधर्म के तौहार उत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन को एक दो दिन पहले ही सतर्क होकर पेट्रोलिंग नाकाबंदी चेकिंग व ज्यादा पुलिस बंदोबस्त तैनात करना होगा जिससे कोई भी अब घटना ना हो। पुलिस कमीशनर ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि आनेवाले समय में सभी धर्म के तौहार व उत्सव में पुलिस पहले से ही अलर्ट व एक्शन मोडपर रहेगी शहर की शांती कानून व्यवस्था भंग करनेवाले किसी की भी बख्शा नहीं जायेगा।किसीभी जगह पर कोई संदेहजनक व गुनाह के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को बताये ताकी फौरन पुलिस कारवाई करके दोषियों को सजा दे सके। बतादें कि अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर 21 से 24 जनवरी तक मीरा भाईंदर में दो समुदाय के बीच हुये विवाद व संघर्ष के चलते शहर में शांति कानून व्यवस्था की परिस्थिति गंभीर होने की वजह से राज्य सरकार ने एसआरपी रैपिड एक्शन फोर्स व बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया था। इसी बीच मुस्लिम समाज के लोगों के प्रतिनिधियों ने डॉ आसिफ शेख के जरिये राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात करने पर अजित पवार द्वारा गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डीजीपी रश्मी शुल्का, सीपी मधुकर पांडेय व मनपा आयुक्त संजय काटकर को शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने व एकतरफ़ा कारवाई न होते हुए जो भी दोषी हों उनपर कारवाई करने के निर्देश दिये थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading