मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर बुरहानपुर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गांधी जी का पुण्य स्मरण करते हुए कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा और प्रेम और सविनय अवज्ञा के रास्ते अपना कर न सिर्फ देश को आज़ाद कराया बल्कि पूरे विश्व में जहां-जहां लोगों के साथ अन्याय हुआ, अधिकारों का हनन हुआ, वहां गांधी जी के बताएं रास्ते पर चलकर लोगों ने सत्याग्रह किया और न्याय और अधिकार हासिल किए। गांधी जी न सिर्फ देश के महानायक हैं, बल्कि संपूर्ण विश्व उन्हें संतों के समतुल्य मानता है। आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं । कैलाश रावतकर ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। हमीद क़ाज़ी, सुरेंद्र सिंह, शेख रुस्तम, आशीष भगत, सरिता राजेश भगत, एडवोकेट आसिफ उद्दीन शेख, शैली कीर, मोहम्मद मर्चेंट, अरुण जोशी महाराज, असलम खान, रियाज खान, फिरोज बेग, कैलाश यावतकर, एडवोकेट हफीजुद्दीन जागीरदार, सुखवानी जी,प्रदीप राजे, राजेश भगत, रफीक कमल, रियाजुल हक अंसारी, अमजद खान, राजकुमार बाच्छानी, हाजी जिया उल हक अंसारी और अकरम पठान उपस्थित थे।
