गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में व अति पुलिस अधीक्षक दतिया सुनील शिवहरे एंव एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस थाना उनाव के द्वारा अपराध क्र. 298/23 धारा 363 भादवि में अपहता बालिका उम्र 16 साल 8 माह नि. उनाव को दस्तयाब किया। दिनांक 01.12.2023 को फरियादी निवासी ग्राम उनाव ने रिपोर्ट किया कि मेरी लड़की उम्र करीबन 16 साल को स्कूल जाने की कहकर घर से गई थी, जिसे कोई व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना उन्नाव में अप.क्र. अपराध क्र. 298/23 धारा 363 भादवि का कायम किया जाकर अपहता बालिका की तलास की गई, विवेचना के दौरान दिनांक 29.01.2024 को उनाव पुलिस द्वारा बालिका को सकुशल दस्तयाब किया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रचना माहोर, प्रआर, गजेन्द्र सिंह, आर. कुलदीप सिंह, म.आर. निधि भदौरिया की अहम भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.