मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारतीय जनता पार्टी बुरहानपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने 29 जनवरी 2024 सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण करने के पूर्व धार्मिक रीति रिवाज और परंपरा अनुसार प्रातः 10 बजे जिला कार्यालय पर सुन्दर कांड का आयोजन किया गया है। उसके तत्पश्चात पदभार ग्रहण का कार्यक्रम होगा। भारतीय जनता पार्टी बुरहानपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले के समस्त पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं कार्यकर्त्ता बंधु इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
