सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र के खीरों चौराहे के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के खीरों कस्बे में मथुरा खेड़ा निवासी कोमल 21 वर्ष पत्नी दिलीप अपने रिश्तेदार के साथ बाइक में सवार होकर अपनी ससुराल खीरों थाना क्षेत्र के जैनापुर आ रही थी। इस दौरान शाम करीब 5 बजे के आसपास खीरों चौराहे के पास पहुंचा था कि सेमरी की तरफ से एक बाइक चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और इसके बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार कोमल सडक़ में गिर गए, इस हादसे में महिला के सिर में गंभीर चोट लगने पर उसे उपचार के लिए खीरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया है।
