अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां का भव्य आयोजन किया गया। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने सर्वप्रथम स्कूल के छात्र छात्राओं के बैंड से सलामी ली। सलामी के पश्चात उन्होंने स्कूल एवं काॅलेज के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, स्लोगन, चित्रकला, सेल्फी पाॅइंट आदि का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई जिलाधिकारी ने समस्त पेंटिंग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं कि बच्चे पोस्टर एवं पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
श्री सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, अध्यापकों तथा स्कूल के छात्र छात्राओं को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। एक दिव्यांग मतदाता को जिलाधिकारी ने वोटर कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने 11 नये वोटर्स को वोटर आईडी दी।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 03 मतदाता जागरूक एलईडी वैन (ईवीएम एवं वीवीपैट युक्त) को हरी झण्डी दिखाकर सभी विधानसभाओं में रूटचार्ट के अनुसार निंरतर जागरूकता हेतु रवाना किया। जिलाधिकारी ने सभी से आव्हान किया कि अधिक से अधिक मतदान करें तथा इस बार का लक्ष्य रखा है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर नीलम श्रीवास्तव, अशोक कुमार, नरेन्द्र यादव, आदेश कुमार, राजकुमार भास्कर, डीआईओएस भास्कर मिश्रा, बीएसए सुनील दत्त, डीपीआरओ किरन चैधरी, आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चन्द्र आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कोर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह तथा डाॅ0 मनीष दयाल द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.