जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर में अवैध शराब तस्करों की तलाश पतारसी में लगाया था।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मज़दूर नगर पुलिया के पास नाले के किनारे डेनी मकवाना नाम का एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखा है जिसे पकडने पर बडी मात्रा में शराब मिल सकती है सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर हमराह स्टाफ के साथ मुख़बिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का एक व्यक्ति सफेद रंग की दो बोरी में शराब रखे हुऐ बोरी पर बैठा दिखा जो शराब विक्रय कर रहा था।
जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा, नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम डेनी कुमार मकवाना पिता स्व.डालचन्द्र मकवाना उम्र 44 सल नि.मं.नं.10 मजदूर नगर मिलेट्री गेट के पास शाहजहानाबाद भोपाल का बताया । जिसके पास से सफेद रंग की दो बोरियों में कुल 53.10 लीटर देशी शराब कीमत 21000 रू मिली। जिसके सम्बन्ध में वैध कागजात मांगा तो नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का होने से मौके पर मिली उक्त शराब 53.10 लीटर को जप्त कर अपराध 05/24 धारा 34(2) आबकारी का पंचीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की जानकारी:-
क्र नाम पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता आपराधिक रिकार्ड
01 डेनी कुमार मकवाना पिता स्व. डालचन्द्र मकवाना उम्र 44 सल नि. मं.नं. 10 मजदूर नगर मिलेट्री गेट के पास शाहजहानाबाद भोपाल 8 वी 1.अपराध क्र.445/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट थाना शहाँजानाबाद।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी अशोक मरावी, सउनि जुबेर अहमद, प्र.आर सुमीत साह, प्र.आर योगेन्द्र पंथी , प्र.आर सुनील सिंह चंदेल प्र.आर नितेश कुमार, आर सतीश विश्वकर्मा, आर नीलू दांगी, आर मनोज बघेल, आर रोहित यादव आर नीरज यादव, महिला आर. 3394 मनीषा राठौर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.