मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
कवि रहीम के नाम से भारत के इतिहास और विश्व में प्रसिद्ध अब्दुल रहीम खाने खाना के जन्मदिन के अवसर पर एक काव्यांजलि सभा (शेअरी नशिष्त) बैठक का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2023 रविवार को रात 9 बजे, गुलशन-ए-अदब उर्दू लाइब्रेरी, बुरहानपुर में अलहाज मास्टर फजलुर रहमान की सदारत में और हाजी वाजिद इक़बाल की सरपरस्ती में किया गया। इसमें फिल्मी गीतकार रेहान सियोन मुम्बई और देवास की प्रसिद्ध शायरा चाँद अंजुम जौहरी का विशेष सम्मान किया गया। विशेष अतिथियों में मसूद खान, मुशर्रफ खान, मोहम्मद आसिफ सर, हाजी ममताज हुसैन आईल वाला, नईम अख्तर अंसारी, अजमल साहब, पप्पू ठेकेदार आदि ने शिरकत फरमाई। शायरों में उस्ताद जमील असगर, मजाज़ आशना, महबूब परवाज़, क़मरुद्दीन फलक, डॉक्टर रमेश शर्मा धुआं धार, संदीप शर्मा, श्याम ठाकुर, मनीष कुमार, आलम नश्तरी, कय्यूम अफसर, ज़हीर अनवर आदि ने अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। सभा का संचालन शायर शऊर आशना ने किया। कार्यक्रम के संयोजक कमरुद्दीन फलक और रशीद भाई अचारवाले की कनविनरशिप में प्रारंभ हुई काव्यांजलि सभा रात्रि 10:00 बजे से रात 1:00 बजे सफलता के साथ समाप्त हुई। व्यवस्थापकों में मसूद रियाज़ अंसारी, अज़हर हुसैन, हिकमत मुकादम, इकबाल कोसेन, फरीद भारती थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.