डीएम ने किया बरथरी ग्राम समूह पेयजल परियोजना का निरीक्षण, निर्माण गति धीमी पाए जाने पर हुए ख़फ़ा | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने बरसात के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत बरथरी ग्राम समूह पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर की नाराजगी व्यक्त। जिलाधिकारी ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत बरथरी ग्राम समूह पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल जल योजना शामिल है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर ख़फ़ा होते हुए मैनपॉवर बढ़ाए जाने के साथ समयबद्व और निर्धारित समय में परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम समूह पेयजल परियोजना बरथरी ग्राम समूह पेयजल येाजना के भौंरा घाट मे बने इन्टेक बैल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में इन्टेक बैल का निर्माण अपूर्ण पाया गया एवं जब उन्होंने पम्प चलाये जाने के निर्देश दिये तो उनके द्वारा पम्प का संचालन नहीं किया जा सका। उन्होंने निर्देश दिये कि इन्टेक बैल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। इन्टेक बैल के निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट का निरीक्षण किया।

अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि संबंधित फर्म द्वारा माह नवम्बर, 2023 तक कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित किया गया था, परन्तु संबंधित फर्म द्वारा वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट में पम्पहाउस का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है तथा समस्त 11 सी.डब्ल्यू.आर. तक लाइन नहीं बिछाई गई है। इसके अतिरिक्त 15 ओ0एच0टी0 में से 06 ओ0एच0टी0 का निर्माण कार्य अभी शेष है। विद्युत व्यवस्था के संबंध में अधिशासी अभियन्ता द्वार अवगत कराया गया कि विद्युत लाइन तो डाली जा चुकी है परन्तु अभी विद्युत का कनेक्शन होना अवशेष है।

उन्होंने निर्देश दिये कि वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट में अभी मैन पॉवर कम हैै। कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु मैन पॉवर में वृद्धि कर दी जाये। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम सिकन्दरा में निर्माणाधीन ओ0एच0टी0 एवं सी0डब्ल्यू0आर0 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान निर्माण श्रमिक तो उपस्थित पाये गये परन्तु उनके द्वारा कार्य होता हुआ नहीं पाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित अवर अभियन्ता द्वारा उक्त निर्माणाधीन साईट का नियमित रूप से भ्रमण कर निर्माण में लगे श्रमिकों की संख्या, प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य आदि के संबंध में मॉनीटरिंग की जाये तथा मेन पॉवर को बढ़ाकर दोगुना किया जाये, ताकि कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी एवं एजेंसी को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाया जाना शासन की प्राथमिकता है। उक्त कार्य में किसी भी तरह की संवेदनहीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ.प्र. जल निगम, श्री रणविजय झॉसी, उप जिलाधिकारी मोंठ श्री मनोज कुमार सरोज सहित संस्था के सदस्य एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading