यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

विधानसभा चुनाव की मतगणना एवं चुनाव परिणाम कल तीन दिसंबर को जारी होंगे जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में धौलपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। बाडी विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ ओमप्रकाश मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स द्वारा बाडी विधानसभा के अन्तर्गत सोंहा कंचनपुर अब्दुलपुर महुआखेडा जपावली लालौनी गुजरपुरा खेरली बाडी कस्बे खोले क पुरा सनौरा धीमरी इब्राहिमपुर आदि गांव में फ्लैग मार्च किया गया और साथ ही आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी महेंद्र कुमार, सैंपऊ वृत्ताधिकारी बाबूलाल मीणा, कंचनपुर बाडी कोतवाली बाडी सदर सैंपऊ थानाधिकारी मय स्टाफ व डीएसटी टीम साथ रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.