झूलते हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, दर्जनों लोग झुलसे | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​झूलते हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, दर्जनों लोग झुलसे | New India Timesसीमावर्ती जिले बहराइच में मुहर्रम के जुलुस में चल रही गगनचुम्बी ताजिया के ऊपर लगी छड़ों में अचानक बिजली का हाईटेंशन करंट उतर आने से कर्बला पर ताजिया दफन करने जा रहे ताजियादारों की भीड़ में शामिल करीब दर्जनों लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।भगदड़ में भी कई लोग घायल हो गए। करंट की जद में आये लगभग एक दर्जन लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 4 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

यह भयानक हादसा थाना पयागपुर क्षेत्र के खुटेहना चौराहे के नजदीक अरकापुर गांव में घटित हुआ, जहां से ताजिया अचानक लटक रहे बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी, जिसके चलते मुहर्रम के जुलुस में शामिल 2 दर्जन से अधिक लोग बिजली के करंट की जद में आकर बुरी तरह झुलस गए। पयागपुर इलाके में हुए इस हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। मुहर्रम के जुलुस में हुए हादसे के शिकार सभी घायलों को बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 4 ताजियादारों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जबकि अस्पताल में भर्ती एक 6 साल के बच्चे की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है।

इलाके के लोगों का कहना है की ताजिया वाले रास्ते पर बिजली विभाग के जिम्मेदारों द्वारा समय रहते तारों के मकड़जाल को ठीक नहीं कराया गया। जिससे पारम्परिक रास्ते से निकल रही ताजिया अचानक झूल रहे हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आ गई। जिससे जुलुस में चल रहे दर्जनों लोग बुरी तरह घायल होएगए हैं। 

जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के हरकापुर गांव में एक विशाल ताजिया रखी गयी थी। जिसे मुहर्रम के दिन परंपरागत तरीके से जुलूस निकाल कर दफ़नाने ले कर्बला की तरफ ले जाई जा रही थी। इसी बीच जैसे ही ताजिया का जुलुस समय माता मंदिर के पास पुलिया के नजदीक पहुंचा तो वहां ऊपर से गुजरी 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाईन जो लटकी हुयी थी ताजिया से टकरा गई।अकस्मात बिजली के तारों की चपेट में आने से ताजिया में करंट के साथ आग लग गयी जिसकी वजह से जुलूस में मौजूद लोग करंट की चपेट में आ गए। वहीं हादसे से मची भगदड में भी कई लोगों के घायल होने की सूचना है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि त्योहारों के मौसम में जब बिजली महकमें को मालूम था कि जुलूस निकलने है तो ऐसे में इस तरह के झूलते हुए तारों की मरम्मत क्यों नहीं की गयी जिसका नतीजा ये रहा की बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा हुए इस तरह के भयानक हादसे के रूप में सामने आ गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading