बुरहानपुर के कांग्रेसी नेता डॉ. फरीद क़ाज़ी एवं डॉ. ईमरान खान को मिली तेलंगाना की ज़िम्मेदारी | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के कांग्रेसी नेता डॉ. फरीद क़ाज़ी एवं डॉ. ईमरान खान को मिली तेलंगाना की ज़िम्मेदारी | New India Times

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 से मुस्लिम अल्पसंख्यक कोटे से कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार रहे अल्पसंख्यक कांग्रेस नेता डॉ. फरीद क़ाज़ी को एवं उनके सहयोगी अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉ. ईमरान खान को तेलंगाना में हो रहे विधान सभा चुनाव में नालगुंडा ज़िले की दो विधान सभा क्षेत्रों में पर्वेक्षक बनाकर बड़ी ज़िम्मेदारी पार्टी आलाकमान द्वारा दी है। इनकी इस नियुक्ति से सभी कांग्रेसी एवं अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और उत्साह देखा गया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या, ज़िला कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष हर्ष रिंकू टॉक, शाह परवेज़ सलामत, मुन्ना पहलवान, कांग्रेस पार्टी में शामिल ओजस्वी वक्ता मोइन अख्तर अंसारी, इस्माईल अंसारी, डॉ. एसएम तारिक, अहमर सुहैल गुड्डू भाई, मोहम्मद मोइन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल, राकेश खत्री, दुर्गेश शर्मा बंटी, हर्षित सिंह ठाकुर, प्रिंस इकबाल मीर,पार्षद शाहिद ज़ाकिर बंदा, पार्षद अहफ़ाज़ मीर, ज़िया उल हक़ अंसारी, लालबाग पार्षद हफीज़ मंसूरी, पार्षद ज़हीर अब्बास मोमिन, संजय चौकसे, डॉ. एसएम सादिक, डॉ. एस जोहर,शब्बीर बेग, मुमताज़ ठेकेदार, डॉ. सिराज उद्दीन, डॉ. खलील बैग, दस्तगीर मनिहार, आरिफ उल्लाह, मोहम्मद खान,जिला सोशल मिडिया कोर्डिनेटर नफीस खान, सय्यद रइस, शैख़ जलील, ऐहसान अंसारी, मुजीब उद्दीन,छोटू भाई फूल वाले, अंजुम अंसारी, बाबा मीर, यासीन एजाज़ आदि लोगों ने मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी। अपनी इस नियुक्ति पर डॉ. फरीद काज़ी व डॉ. ईमरान ने शीर्ष नेतृत्व में मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, के. सी. वेणु गोपाल, कमल नाथ, दिग्विजय सिंह के साथ अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईमरान प्रतापगढ़ी का आभार माना है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading