रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थान्दला विधानसभा क्षेत्र के मेघनगर बुथ क्रमांक 276 में प्रथम (पहला) वोट न्यु इन्डिया टाइम्स न्यूज़ के जिला ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी ने सुबह 07 बजे लोकतंत्र के महापर्व में प्रथम पहला (मतदान) किया।
झाबुआ जिले में मतदान के लिए मतदाताओं का उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में हुआ कैद, 3 तारीख को होगा किसके सर ताज अभी समय के गर्भ में है।
मेघनगर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान के दौरान सुबह 7:30 बजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूथ 272 पर मोबाइल लेकर जा रहे मतदाता को सुरक्षा की कमान संभाल रहे थाना प्रभारी ने रोका व ड्यूटी रत सुरक्षा प्रहरी को कहा बन्द मोबाइल भी नहीं ले जा पाए कोई।
बीएल भूरिया व मतदाताओं में नाम कटने एवं अलग वार्ड में नाम जुड़े होने से तीखी नोक झोंक भी हुई
ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र बड़ी स्कूल मेघनगर पर लंबी लंबी कतारे लाईन तीनों मतदान केन्द्रों पर सुबह 11 से 12 बजे तक देखी गई फिर शाम 5 से 6 बजे तक लम्बी लाईन लगी रही।
आदर्श मतदान केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सेल्फी पॉइंट पर फोटो मोबाइल में लेने के लिए नये मतदाताओं में होड़ सी लगी रही बुजुर्ग व कर्मचारी भी पीछे नहीं रहे। मेघनगर के 11 बूथों पर नगरीय परिषद का अमला गुरुवार शाम से ही सक्रिय रहा सहयोग व्यवस्था बनाए रखी, पुरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.