अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय तथा मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप ने संयुक्त रूप से माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत रेलवे ग्राउंड ब्रज रज उत्सव का निरीक्षण किया। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि संत मीराबाई ब्रज में 15 साल रही हैं। परंतु उन्हें उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी की हकदार थीं। इसका मुझे बेहद दुःख रहता था।
इसे मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विस्तार में बताया और कहा कि मीरा जी पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने अपनी स्वीकृति देते हुआ कहा कि हम भी आएंगे। ब्रज रज उत्सव के मध्य में 23, 24 व 25 नवंबर को संत मीराबाई फेस्ट (जन्मोत्सव) का आयोजन प्रमुखता से मनाया जाएगा। इसमें रेलवे ग्राउंड मेला स्थल पर ही 23 नवंबर को मीरा जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री माेदी भी उपस्थित रहेंगे।
वेटरिनरी यूनिवर्सिटी परिसर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मीराबाई पर 24 व 25 नवंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी दो दिन चलेगी। इसमें देश भर से प्रमुख विद्वान वक्ता आमंत्रित किए गए हैं।
मीरा पर बनी दो फिल्मों का शो होगा मीराबाई के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ही उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने हेमा मालिनी जी द्वारा अभिनीत वर्ष 1979 की फिल्म ‘मीरा’ का शो 24 नवंबर को रूपम टाकीज में रखवाया है। शुभलक्ष्मी द्वारा अभिनीत वर्ष 1947 में निर्मित फिल्म ‘मीरा’ को भी दर्शकों को 25 नवंबर को दिखवाये जाने की व्यवस्था की गयी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.