मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु बुरहानपुर पुलिस द्वारा तैयारियां की जा रही है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न कराये जाने एवं किसी भी प्रकार की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैयारी परखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में दि. 09-11-23 को रेणुका पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे बलवा ड्रिल सामग्री के साथ मॉक ड्रिल कराई गयी। बलवा मॉक ड्रिल का अभ्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों द्वारा उत्पात मचाते हुए पत्थर बाज़ी की गई। बलवाइयों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पार्टियों जिनमें कैन पार्टी, लाठी पार्टी, अश्रु गैस पार्टी शामिल थी उनके द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। मॉक ड्रिल में टियर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन द्वारा दंगाई बने पुलिस कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस चलाये गये।
पुलिस की सख्ती के कारण दंगाई भाग खड़े हुए। जिसके बाद एंबुलेंस, जो जीवन रक्षक उपकरणों से लैस थी, से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एसपी बुरहानपुर द्वारा उपस्थित बल को ऐसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि यह मॉक ड्रिल अभ्यास अपनी तैयारी परखने के लिए है। आपातकालीन परिस्थिति कभी भी बन सकती है। इसके लिए स्वयं तैयार रहें। अपने संसाधनों के साथ सदैव अपनी तैयारी पुख्ता रखें। उन्होंने बताया कि बलवा होने की स्थिति में टीम को क्रमवार क्या-क्या कार्यवाही करनी होगी। केन और लाठी पार्टी को किस प्रकार आगे बढ़ना है और स्वयं को बचाते हुए कैसे दंगाइयों को तितर-बितर करना है। अश्रु गैस पार्टी को किस प्रकार अश्रु गैस का इस्तेमाल करना है।
ड्रिल के उपरांत एसपी बुरहानपुर द्वारा थानों के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने वाहनों के पीए सिस्टम, बलवा ड्रिल सामग्री, इमरजेंसी बैटरी, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स आदि चेक किए। उन्होंने वाहनों के ड्राइवरों को आपातकालीन परिस्थिति के लिए वाहनों को सदैव तैयार रखने के लिए निर्देशित किया। एसपी बुरहानपुर द्वारा आदेशित किया गया कि थाने के शासकीय वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री जैसे बॉडीगार्ड, प्रोटेक्टिव शील्ड, हेलमेट एवं टियर गैस सेल हमेशा रहे। सायरन/पी.ए.सिस्टम चालू हालत में हो। नियमित रूप से थाना प्रभारी शासकीय वाहनों को चेक करें कि वाहन में बलवा ड्रिल एवं टियर गैस सामग्री रखी है अथवा नहीं। बलवा मॉक ड्रिल में समस्त थानों के थाना प्रभारी थानों के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार सुश्री राधा यादव रक्षित केंद्र के बल के साथ उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.