मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

हरीरपुरा उर्दू गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर की प्रिंसिपल श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी ने बताया कि श्रीमान आयुक्त महोदय, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार ज़िला स्तर पर शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर में दिनांक 01/11/ 2023 को बाल रंग समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें हरीरपुरा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर की बालिकाओं ने ज़िला स्तर पर भाग लेकर संभाग स्तर पर चयनित हुई थी। संभाग स्तर पर बालिकाओं को बाल रंग समारोह में सम्मिलित होने हेतु प्राचार्य नफ़ीसा जलाल अंसारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी इबादत उल्ला अंसारी उर्फ जावेद राना की सरपस्ती में तैयारी कराई गई थी और बालिकाओं की टीम को अतिथि शिक्षक गुलाम हुसैन की निगरानी में इंदौर रवाना किया गया था।
इस स्कूल की कव्वाली की टीम में जो बालिकाएं थी जिसमें फरहीन बानो साजिद अख्तर अप्सरा बानो मोहम्मद अनीस फरहत भी अब्दुल अनीस तानिया बानो मोहम्मद शरीफ उद्दीन तबस्सुम बानो कलीमुद्दीन मिस्बाह असलम खान शाहिना बानो मोहम्मद हारुन सुहाना अभिषेक अनीश और गजल में अप्सरा बानो मोहम्मद अनीस मज़मून निगारी(निबंध प्रतियोगिता) में राबिया कौसर मोहम्मद साजिद को प्रथम, कव्वाली में दूसरा नंबर हरीरपुरा उर्दू स्कूल का मिला। शाला प्राचार्या श्रीमती नफीसा जलाल अंसारी ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह जोकि भोपाल में आयोजित होगा, उसमें ग़ज़लगोई के मुकाबले में अफसरा बानो मोहम्मद अनीस और निबंध प्रतियोगिता (मजमून निगारी) में राबिया कौसर मोहम्मद साजिद भाग लेंगी। शाला के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ में सभी प्रतियोगी बालिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई दी हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.