मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सरकार गौस पाक पीराने पीर हज़रत सैयदना अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमतुल्ला अलेह के जश्न के मौक़े पर मदरसा नोमानिया सैयद हिफ़ाज़त नूर क़ादरी के जेरे ऐहतेमाम तरही नआतिया मुशायरा 29 अक्टूबर 2023 इतवार को सैयद हिफ़ाज़त नूर मंज़िल सोनार पट्टी दाउदपुर बुरहानपुर में रात 9:00 बजे मोहम्मद यूसुफ सिद्दीक़ी क़ादरी अल्लाह वाले और एडवोकेट अलहाज शेख अब्दुल कादिर QTS की सरपरस्ती में और अलहाज मास्टर फ़ज़लुर रेहमान की सदारत में रखा गया है। प्रोग्राम के कनवीनर इक़बाल कोसेन और नासिर हुसैन क़ादरी ने बताया कि तरही नातिया मुशायरा में शमा अफ़रोज़ी ज़िला उर्दू इंचार्ज मोहम्मद फहीम सर करेंगे और इफ्तेताह हाजी मुमताज हुसैन क़ादरी करेंगे। बुरहानपुर के शायर और नाज़िम ए मुशायरा शऊर आशना की निज़ामत में होने वाले इस नातिया मुशायरा में मक़ामी शायरों में जमील असगर, मजाज़ आशना, रहमान साकिब, महबूब परवाज़, एजाज़ उम्मीदी, मोहम्मद अली हिलाल, खलील असद, सैय्यद रियासत अली रियासत, ज़ाहिद वारसी, ज़की अनवर, ताज मोहम्मद ताज, मुख्तार आकिल को इस प्रोग्राम में अपने कलाम से फ़ैज़याब करने के लिए आमंत्रित किया गया है।