मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सेफ सिटी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सेफ सिटी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न | New India Times

आज मंडलायुक्त झांसी डॉक्टर आदर्श सिंह/अध्यक्ष, झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की अध्यक्षता में “सेफ सिटी” योजनांतर्गत झांसी नगर निगम में सरकारी एवं प्राईवेट कार्यालय/संस्थानों/स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किए जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि सेफ सिटी योजना के अंतर्गत झांसी स्मार्ट सिटी में वर्तमान समय तक 2615 सीसीटीवी कैमरों को आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह लगभग 235 कैमरों को इंटीग्रेट किया गया है।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को मंडलायुक्त महोदय ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित प्रमुख चौराहा पर कैमरों से रिक्त स्थलों पर कैमरे लगवाकर आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड कराएं। उन्होंने अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की अतिरिक्त अन्य बैंकों में सामान्य क्षेत्र पर लगे कैमरे को इंटीग्रेटेड किया जाए, उक्त आदेश की अवमानना करने वाले बैंकों की सूची उपलब्ध कराएं। आयुक्त महोदय ने स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों को निर्देश दिए कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पीछे बने हॉस्टल के सामान्य क्षेत्रों में लगे कैमरों को भी आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाए।

सभी होटलों, सार्वजनिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सामान्य क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेटे किया जाए। साथ ही जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं उन स्थलों पर कैमरों को लगवाए जाएं।

मंडलायुक्त महोदय ने सचिव झांसी विकास प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्थित होटलों, व्यक्तिगत कोचिंग संस्थानों एवं प्राईवेट चिकित्सालयों में लगे कैमरों के इंटीग्रेशन में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर होटल संचालकों, विद्यालय संचालकों एवं अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित करें।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि सामान्य क्षेत्र में लगे कैमरों को ही आईसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा, जिला कारागार तथा पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर आईपीए सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्हें आईसीसीसी से इंटीग्रेट किया जाए।

बैठक में सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमति उपमा पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री वरुण कुमार पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री अजय शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d