आचार संहिता के दौरान नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 6,90,000 रुपये किया जब्त | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

आचार संहिता के दौरान नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार से 6,90,000 रुपये किया जब्त | New India Times

जिले की सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक कार से 6,90,000 रुपए बरामद किए हैं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशानुसार सदर थानाधिकारी कृष्ण कुमार मीणा के नेतृत्व में बाडी रोड सूरजपुरा तिराहा पर एफ एसटी टीम विधानसभा धौलपुर शिवदत्त शर्मा प्रधानाचार्य विनोद कुमार रामभजन 947 बलराम 912 सतेन्द्र सिंह वीडियोग्राफर के साथ नाकाबंदी के दौरान धौलपुर की ओर से आ रही एक कार स्विफ्ट नम्बरी आरजे 11 सीए 7670 को रुकवाया जाकर चैक किया गया तो गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा जो स्वयं कार को चला रहा था।

जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद गर्ग पुत्र रमेशचन्द्र जाति बैश्य उम्र 36 साल निवासी तिमसिया थाना बसेडी का होना बताया उक्त चालक विनोद गर्ग की मौजदूगी में कार की गहन रूप से तलाशी ली गई तो कार मे एक काला थैला मिला जिसे खोलकर चैक किया गया तो थैले में 500 रूपये के 1300 नोट तथा 200 रूपये के 100 नोट एवं 100 रुपये के 200 नोट मिले कुल रकम 6,90,000 रूपये मिली उक्त कार चालक विनोद गर्ग से उक्त रकम 6,90,000 रूपये को अपने पास रखने व ले जाने वावत दस्तावेज व अन्य कागज़ात या साक्ष्य मांगी गई तो विनोद गर्ग ने अपने पास रकम के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य या दस्तावेज़ होना नहीं बताया और ना ही कोई सन्तोषजनक जवाब दिया। उक्त रकम 6,90,000 रूपये किसी अपराध से सम्बन्धित या संदेहास्प्रद होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है ऐसी स्थिति में उक्त रकम 6,90,000 रूपये को धारा 102 में पुलिस ने जब्त कर लिया जाकर रकम को उसी थैले में रखकर एक कपड़े की थैली में रखकर शील मौहर कर मार्क ए अकिंत किया गया। कार के कागज़ात वाहन चालक विनोद गर्ग से मांगे गये तो उसने अपने पास कार के कोई कागज़ात होना नहीं बताया जिसे धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d