रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौर द्वारा आई टी आई में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों को मतदान जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत मतदान के महत्व को समझाया गया।

इसके साथ ही उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलाई कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान आईटीआई प्राचार्य मोहन गरवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।