सीएचसी खमरिया में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर, देखे गए 260 मरीज | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सीएचसी खमरिया में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर, देखे गए 260 मरीज | New India Times

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता, तथा नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार गुप्ता के निर्देशन में “26 अक्टूबर को “वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी एवं उपचार शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया पंडित मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार शुक्ला एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ पंकज कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर पर उपस्थित मनोचिकित्सक डॉ. अखिलेश शुक्ला, नैदानिक मनोवैज्ञानिक स्तुति कक्क्ड़, मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार पाण्डेय, मनोचिकित्सीय नर्स विवेक कुमार मित्तल द्वारा विभिन्न प्रकार के नशा एवं मानसिक रोग बारे में विस्तार से बताया गया।

सीएचसी खमरिया में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर, देखे गए 260 मरीज | New India Times

जैसे अनिद्रा, अवसाद, बेहोशी के दौरें आना, चक्कर आना, बुद्धि का कम विकास होना, भेद भाव, पूर्व जन्मों का अभिसाप, सिर में दर्द, माइग्रेन, चिंता, घबराहट, झाड.फूक, ऊपरी शक्ति का प्रभाव, तनाव प्रबंधन, सुसाइड प्रिवेंशन, सराब गाज़ा, अफीम, ड्रग, धूम्रपान, आदि विषय पर जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि बिना किसी झिझक के मानसिक स्वास्थ्य विभाग में आकर इलाज कराने और व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया। क्षेत्र से आये उपस्थित जन समूह एवं स्टॉफ को पम्पलेट वितरित किया गया। शिविर में चिन्हित किये गये, 30 मानसिक विकारों से पीढ़ित मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवा वितरित किया गई।

सीएचसी खमरिया में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर, देखे गए 260 मरीज | New India Times

कैंप में 260 मरीज देखे गए एवं 1 मानसिक दिव्यायंग प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। मानसिक उपचार के लिए मैरिज जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल अस्पताल के कमरा नंबर 02 में ओपीडी दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को समय 8 बजे प्रातः से 2 बजे अपराह्न तक सम्पर्क कर सकते हैं। चिन्हित किये गये मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को नियमित आने व इलाज़ को जारी रखने का परामर्श दिया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जाँच स्टॉफ नर्स द्वारा की गई। साथ ही विकाश कुमार काउंसलर द्वारा समस्त प्रकार् की व्यवस्था देखते हुए शिविर आयोजन में सहयोग किया गया। शिविर में अन्य चिकित्सक, डॉ सत्यक वर्मा, डॉ आरबी गुप्ता, डॉ हश्मत आरा, लैब तकनीशियन सुरेंद्र कुमार, सिम्मी गौतम, अखिलेश वर्मा, नीरज गुप्ता, वार्ड बॉय गायत्री देवी, समीमा स्टॉफ नर्स ने उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग प्रदान किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d